Delhi Assembly Election 2025: कांग्रेस पार्टी ने बेरोजगारी के मुद्दे पर बड़ा वादा किया है. पार्टी ने घोषणा की है कि यदि वे सत्ता में आते हैं, तो हर बेरोजगार युवक और युवती को हर महीने 8,500 रुपए दिए जाएंगे. यह राशि एक साल तक बेरोजगारों के खातों में डाली जाएगी,
Trending Photos
Delhi Vidhan Shabha Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनावों के मद्देनजर, कांग्रेस पार्टी ने बेरोजगारी के मुद्दे पर बड़ा वादा किया है. पार्टी ने घोषणा की है कि यदि वे सत्ता में आते हैं, तो हर बेरोजगार युवक और युवती को हर महीने 8,500 रुपए दिए जाएंगे. यह राशि एक साल तक बेरोजगारों के खातों में डाली जाएगी, जिससे उन्हें आर्थिक सहायता मिलेगी.
दिल्ली में रहने वाले हमारे युवा और शिक्षित साथियों को संबल देना सरकार का दायित्व है। अगर युवा हतोत्साहित होगा तो ये देश के लिए अच्छी बात नहीं है।
इसलिए हमने निर्णय लिया है कि दिल्ली में कांग्रेस सरकार बनने के बाद शिक्षित और बेरोजगार युवाओं को एक साल की अप्रेंटिसशिप और 8,500 रुपए… pic.twitter.com/1zeWIJs2uy
— Congress (@INCIndia) January 12, 2025
महिलाओं के लिए वित्तीय सहायता
कांग्रेस ने पहले भी महिलाओं के लिए 2,500 रुपए प्रति माह देने का वादा किया था. यह योजना महिलाओं को उनके वित्तीय स्थिरता में मदद करने के लिए बनाई गई है. इस योजना के तहत, महिलाओं को सीधे उनके बैंक खातों में राशि भेजी जाएगी.
आम आदमी पार्टी की योजना
कांग्रेस के साथ-साथ, आम आदमी पार्टी भी महिलाओं के लिए वित्तीय सहायता देने की योजना बना रही है. उन्होंने घोषणा की है कि यदि वे सत्ता में आते हैं, तो दिल्ली की महिलाओं को हर महीने 2,100 रुपए दिए जाएंगे. यह योजना मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना के तहत लागू की जाएगी.
ये भी पढ़ें: झुग्गीवालों ने भाजपा को वोट दिया, तो यह उनके लिए आत्महत्या के समान होगा- केजरीवाल
चुनावी घोषणाओं का दौर
दिल्ली विधानसभा चुनावों में घोषणाओं का यह दौर तेज हो गया है. कांग्रेस ने पहले प्यारी दीदी योजना का वादा किया था, जिसके तहत महिलाओं को हर महीने 2,500 रुपए दिए जाएंगे. अब बेरोजगारों के लिए भी एक नई योजना सामने आई है.
झारखंड का उदाहरण
यह ध्यान देने योग्य है कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी महिलाओं के लिए इसी तरह की योजना की घोषणा की थी. वहां उनकी सरकार बनने के बाद महिलाओं के खातों में पैसे आने लगे हैं. इस प्रकार, दिल्ली में भी ऐसी योजनाओं की आवश्यकता महसूस की जा रही है, जिससे महिलाओं और बेरोजगारों को आर्थिक सहायता मिल सके.