Delhi Vidhan Shabha Election 2025: केजरीवाल ने अमित शाह पर निशाना सधाते हुए कहा कि शाह कोर्ट में एफिडेविट दाखिल करें कि झुग्गियों को तोड़ने के बाद उन्हें उसी जमीन पर मकान मिलेगा, तो वह चुनाव कभी नहीं लड़ेंगे. उन्होंने झुग्गी-बस्ती वालों के केस कोर्ट से वापस लेने की अपील की.
Trending Photos
Delhi Vidhan Sabha Election 2025: आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री, ने हाल ही में झुग्गी-बस्तियों में एक प्रेसवार्ता के दौरान भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार दिल्ली में झुग्गी-बस्तियों में तोड़फोड़ कर रही है, जो कि एक गंभीर मुद्दा है.
झुग्गी बस्ती वालों की अनदेखी
केजरीवाल ने सवाल उठाया कि भाजपा को झुग्गी बस्ती वालों से क्या लेना-देना है. उन्होंने कहा कि भाजपा केवल चुनाव के समय इन लोगों के वोटों की तलाश करती है, जबकि चुनाव के बाद इनकी झुग्गियों को तोड़ने का काम करती है. उन्होंने स्पष्ट किया कि जहां झुग्गी होती है, वहां मकान बनाने की बात की जाती है, लेकिन असल में ये मकान उनके बिल्डरों और दोस्तों के लिए होते हैं. केजरीवाल ने यह भी कहा कि अगर अमित शाह कोर्ट में एफिडेविट दाखिल करें कि झुग्गियों को तोड़ने के बाद उन्हें उसी जमीन पर मकान मिलेगा, तो वह चुनाव कभी नहीं लड़ेंगे. उन्होंने झुग्गी-बस्ती वालों के केस कोर्ट से वापस लेने की अपील की.
दिल्ली की एक झुग्गी-बस्ती से @ArvindKejriwal जी की महत्वपूर्ण प्रेस कांफ्रेंस। एक बहुत बड़ी घोषणा। LIVE https://t.co/Ew5MIUBXe8
— Aam Aadmi Party Delhi (@AAPDelhi) January 12, 2025
सचदेवा ने किया पलटवार
वहीं दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी ( भाजपा ) के प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर झुग्गीवासियों को भड़काने और डराने का आरोप लगाया. सचदेवा ने कहा कि उन्हें दिल्ली के गरीब व्यक्ति के लिए एक पक्का घर देने का आश्वासन दिया. पीएम ने कहा कि सभी जन कल्याणकारी योजनाएं जारी रहेंगी और गरीबों को पक्के घर मिलेंगे. कल भी गृह मंत्री ने कहा कि झुग्गीवासियों को घर मिलेंगे, और अगर कोई उनकी सभी समस्याओं का समाधान करेगा, तो वह डबल इंजन वाली सरकार होगी. अरविंद केजरीवाल केवल चुनावी वादे करते हैं और लोगों को गुमराह करते हैं.
सचदेवा ने कहा केजरीवाल लोगों को भड़काते और डराते हैं
उन्होंने केजरीवाल पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि वह लोगों को भड़काते और डराते हैं. यह कहकर कि (आपकी) झुग्गी को ध्वस्त कर दिया जाएगा। यह मोदी की गारंटी है कि हर गरीब के पास एक पक्का घर होगा. भाजपा ने आप के नेतृत्व वाली सरकार की तीखी आलोचना की है , जिसमें व्यापक भ्रष्टाचार, कल्याणकारी योजनाओं को लागू करने में अक्षमता और शहर में बढ़ते प्रदूषण के स्तर को संबोधित करने में विफलता का आरोप लगाया गया है. भाजपा ने तो आप के शासन को दिल्ली के लिए खतरा बताते हुए इसे आप दा" से तुलना करने तक की बात कही है - एक ऐसा शब्द जो आप के शासन में राजधानी पर विघटनकारी प्रभाव को दर्शाता है.