Delhi Election 2025: दिल्ली की इस सीट से बदल सकता है BJP उम्मीदवार, चुनाव में बाबा बालकनाथ की हो सकती है एंट्री
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2598367

Delhi Election 2025: दिल्ली की इस सीट से बदल सकता है BJP उम्मीदवार, चुनाव में बाबा बालकनाथ की हो सकती है एंट्री

Delhi Meehrauli Assembly Seat: महरौली विधानसभा के बाबा बालक नाथ मंदिर में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के खिलाफ पंचायत की गई. इस पंचायत में महरौली विधानसभा के सभी गांव से आए खासतौर से जाट बहुल इलाके के लोगों ने बाबा बालक नाथ के लिए अपील की.

Delhi Election 2025: दिल्ली की इस सीट से बदल सकता है BJP उम्मीदवार, चुनाव में बाबा बालकनाथ की हो सकती है एंट्री

Delhi Assembly Election 2025: उत्तर प्रदेश में 'योगी' के बाद दिल्ली में भी बाबा गोरखनाथ के शिष्य बाबा बालक नाथ की चुनावी एंट्री होगी. महरौली विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार गजेंद्र यादव के खिलाफ माहौल पूरे विधानसभा में देखने को मिल रहा है. बीते दिनों में यह भी देखा गया की जगह-जगह क्षेत्र में बीजेपी के उम्मीदवार के खिलाफ प्रदर्शन हुए. अब महरौली विधानसभा में बाबा बालक नाथ, जिनके प्रति पूरे विधानसभा में सभी बिरादरी-सभी गांव की आस्था रहती है. उन्हें चुनावी मैदान में उतारने के लिए पंचायत की गई.

महरौली विधानसभा के बाबा बालक नाथ मंदिर में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के खिलाफ पंचायत की गई. इस पंचायत में महरौली विधानसभा के सभी गांव से आए खासतौर से जाट बहुल इलाके के लोगों ने बाबा बालक नाथ के लिए अपील की. उन्होंने कहा कि अगर भारतीय जनता पार्टी अपने उम्मीदवार नहीं बदलता है तो पूरे क्षेत्र की जनता बाबा बालक नाथ को निर्दलीय उम्मीदवार घोषित कर इस विधानसभा चुनाव में उतारेगी. 

ये भी पढ़ें: Delhi News: 10 दिन बाद पूछताछ में शामिल होंगे AAP MLA मोहिंदर गोयल, दो बार पुलिस ने भेजा नोटिस

हालांकि इस पूरे मामले पर बाबा ने चुनाव लड़ने की अपनी इच्छा खुलकर नहीं जताई, लेकिन उनका यही कहना है जो पंचायत और क्षेत्र के लोग उन पर भरोसा जताएंगे वह वहीं काम करेंगे. इस पूरे पंचायत के दौरान जिस तरह से लोगों का समर्थन बाबा बालक नाथ के लिए देखने को मिल रहा था, उसमें महरौली विधानसभा से ही कांग्रेस पार्टी की उम्मीदवार पुष्पा सिंह भी इस पंचायत में आईं. उन्होंने खुले मंच से बाबा का समर्थन किया और कहा कि अगर बाबा चुनाव लड़ेंगे तो वह इसका समर्थन करेंगी. क्योंकि बाबा के प्रति आस्था उनके पार्टी से भी ऊपर है. 

इस पंचायत में महरौली विधानसभा के खास तौर से जाट बहुल समाज के लोग आए थे. उसके साथ ही यहां पर भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी सभी दलों के बड़े-बड़े क्षेत्रीय नेता भी इस पंचायत में मौजूद थे. सभी ने बाबा के नाम पर अपना-अपना समर्थन दिया और 14 जनवरी को दूसरे पंचायत की तारीख तय की गई है. अगर इस बीच में भारतीय जनता पार्टी अपने उम्मीदवार बदलता है या फिर बाबा बालक नाथ को अपना उम्मीदवार बनाता है, तब यह सभी जनता उनके साथ रहेगी वरना आशा है 14 जनवरी को एक महापंचायत के बाद महरौली विधानसभा से बाबा बालक नाथ को निर्दलीय उम्मीदवार घोषित कर दिया जाएगा. बाबा बालक नाथ के समर्थन में दावा है कि पूरी महरौली की जनता चाहे वह किसी भी पार्टी की हो बढ़-चढ़कर इन्हें जीताने के लिए काम करेगी.

Input: Mukesh Singh

Trending news