Delhi Election: मंगलवार को पीएम मोदी ने केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा कि कुछ लोगों का फोकस आलीशान घरों में जकूजी और शॉवर पर है. कुछ नेताओं का फोकस अपने घर के स्टाइलिश बाथरूम पर है. हमारा फोकस तो 'हर घर नल से जल' पहुंचाने पर है.
Trending Photos
Delhi Election 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब दिया. इस दौरान पीएम मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण को 'बोरिंग' बताने वाले लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बयान पर तंज कसा है. उन्होंने राहुल गांधी का नाम लिए बिना कटाक्ष करते हुए कहा कि जो लोग अपने मनोरंजन के लिए गरीबों की झोपड़ियों में फोटो सेशन कराते हैं, उन्हें संसद में गरीबों की बात बोरिंग ही लगेगी. उन्होंने कहा कि हमने गरीब को झूठे नारे नहीं, सच्चा विकास दिया है. गरीब का दुख, सामान्य मानवी की तकलीफ, मीडिल क्लास के सपने ऐसे ही नहीं समझे जाते हैं, इसके लिए जज्बा चाहिए. मुझे दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि कुछ लोगों में यह है ही नहीं.
केजरवाल पर कसा तंज
इसके बाद पीएम मोदी ने शीशमहल का जिक्र करते हुए आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल को भी निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों का फोकस आलीशान घरों में जकूजी और शॉवर पर है. कुछ नेताओं का फोकस अपने घर के स्टाइलिश बाथरूम पर है. हमारा फोकस तो 'हर घर नल से जल' पहुंचाने पर है. पीएम मोदी ने कहा कि मेरे लिए यह बहुत बड़ा सौभाग्य है कि देश की जनता ने मुझे 14वीं बार इस जगह पर राष्ट्रपति के संबोधन का आभार व्यक्त करने का अवसर दिया है. इसलिए मैं जनता-जनार्दन का भी आभार व्यक्त करना चाहता हूं और सदन में इस चर्चा में जिन-जिन लोगों ने हिस्सा लिया और चर्चा को समृद्ध किया. उन सबका भी मैं आभार व्यक्त करता हूं.
ये भी पढ़ें- Delhi Election: कल कितने बजे शुरू होगा मतदान और कब आएगा एग्जिट पोल का रिजल्ट, जानें
हरियाणा के लिए कही ये बात
उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति का उद्बोधन भविष्य के 25 वर्ष और 'विकसित भारत' के लिए एक नया विश्वास जगाने वाला है. एक प्रकार से आदरणीय राष्ट्रपति का यह उद्बोधन विकसित भारत के संकल्प को मजबूती देने वाला है, नया विश्वास पैदा करने वाला है और जन-सामान्य को प्रेरित करने वाला है. वहीं हरियाणा को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि हम कैसे काम करते हैं, देश ने अभी हरियाणा में देखा है, बिना खर्ची बिना पर्ची, सरकार बनते ही वादा पूरा किया और हरियाणा में तीसरी बार भव्य जीत हासिल की. यह अपने आप में ऐतिहासिक घटना है.