Delhi Election 2025: भ्रष्टाचार के खिलाफ दिल्लीवासी, भाजपा को मिलेगा आशीर्वाद: वीरेंद्र सचदेवा
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2633588

Delhi Election 2025: भ्रष्टाचार के खिलाफ दिल्लीवासी, भाजपा को मिलेगा आशीर्वाद: वीरेंद्र सचदेवा

Delhi Vidhasabha Chunav: दिल्ली  विधानसभा चुनाव के मतदान के बाद एग्जिट पोल के  रिजल्ट सामने आने लगे. वहीं इसमें कुछ जगहों पर भाजपा को बढ़त मिल रही है, जबकि कई जगहों पर आम आदमी पार्टी की सरकार बन रही है. 

Delhi Election 2025: भ्रष्टाचार के खिलाफ दिल्लीवासी, भाजपा को मिलेगा आशीर्वाद: वीरेंद्र सचदेवा

Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के मतदान के बाद कई एग्जिट पोल के परिणाम सामने आने लगे हैं, जिनमें BJP को कुछ जगहों पर बढ़त मिलती दिख रही है, जबकि कई पोल्स में आम आदमी पार्टी AAP) की फिर से सरकार बनती हुई नजर आ रही है. एग्जिट पोल के परिणामों को लेकर सियासी बयानबाजी भी तेज हो गई है, जिसमें भाजपा और आम आदमी पार्टी दोनों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं.

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने एग्जिट पोल के आंकड़ों पर टिप्पणी करते हुए कहा कि उनकी पार्टी इन परिणामों का सम्मान करती है, लेकिन उनका विश्वास है कि दिल्ली की जनता ने भाजपा को अपना आशीर्वाद दिया है. उनका कहना था कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने कड़ी मेहनत की है और दिल्लीवासियों ने भ्रष्टाचार से तंग आकर AAP सरकार के खिलाफ वोट दिया है. सचदेवा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुड गवर्नेंस की सराहना करते हुए कहा कि दिल्ली की जनता ने मोदी सरकार के अच्छे शासन को सलाम किया है और उन्हें पूरा विश्वास है कि दिल्ली में भाजपा की सरकार बनेगी.

ये भी पढ़ें- यू-टर्न लेगी ठंड और इस 2 दिन बारिश का अलर्ट जारी, जानें अगले 6 दिन का वेदर अपडेट

वहीं, आम आदमी पार्टी के नेता सोमनाथ भारती ने एग्जिट पोल पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इन पोल्स की विश्वसनीयता पर पहले भी सवाल उठाए जा चुके हैं. उन्होंने दावा किया कि इस बार आम आदमी पार्टी पिछले चुनावों से बेहतर प्रदर्शन करेगी और दिल्ली में चौथी बार अरविंद केजरीवाल की सरकार बनेगी. भारती ने उदाहरण देते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में भाजपा को 400 सीटें मिलने का दावा किया गया था, लेकिन परिणाम सबके सामने हैं. उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली के लोग उनके किए गए वादों को पूरा करेंगे और AAP सरकार फिर से बनेगी. दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणाम 8 फरवरी को घोषित होंगे और दिल्ली में सरकार बनाने के लिए बहुमत का आंकड़ा 36 है. इस चुनाव में कुल 699 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, जिनमें से 603 पुरुष और 96 महिला उम्मीदवार हैं.