Delhi Public Holiday: दिल्ली में इस दिन बंद रहेंगे बैंक और दफ्तर, सरकारी छुट्टी का ऐलान
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2629875

Delhi Public Holiday: दिल्ली में इस दिन बंद रहेंगे बैंक और दफ्तर, सरकारी छुट्टी का ऐलान

Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को मतदान होगा. इस दिन सरकारी छुट्टी की घोषणा की गई है, जिससे मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर सकें. उपराज्यपाल के आदेश पर यह अधिसूचना जारी की गई है. 

Delhi Public Holiday: दिल्ली में इस दिन बंद रहेंगे बैंक और दफ्तर, सरकारी छुट्टी का ऐलान

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए दिल्ली सरकार ने बुधवार को सभी सरकारी कार्यालयों, स्थानीय या स्वायत्त निकायों और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है. इसके साथ ही सभी बैंक भी बंद रहेंगे. 

दिल्ली चुनाव के दिन सरकारी छुट्टी
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को मतदान होगा. इस दिन सरकारी छुट्टी की घोषणा की गई है, जिससे मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर सकें. उपराज्यपाल के आदेश पर यह अधिसूचना जारी की गई है. इस छुट्टी के कारण दिल्ली के सभी सरकारी कार्यालय, स्थानीय निकाय और सार्वजनिक क्षेत्र के काम बंद रहेंगे. इससे उन कर्मचारियों को वोट डालने का अवसर मिलेगा, जो दिल्ली के मतदाता हैं. 

दिल्ली में कुल मतदाता 
दिल्ली में कुल 1.55 करोड़ मतदाता हैं, जिनमें 83.49 लाख पुरुष और 71.73 लाख महिला मतदाता शामिल हैं। इसके अलावा, थर्ड जेंडर के 1,261 मतदाता भी हैं। युवा मतदाताओं की संख्या 25.89 लाख है.

दिल्ली में कुल मतदान केंद्रों की संख्या
दिल्ली चुनाव में 13,033 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं, जिनमें दिव्यांग और महिलाओं द्वारा प्रबंधित 70-70 केंद्र शामिल हैं.

दिल्ली पुलिस की व्यवस्था
दिल्ली पुलिस ने विधानसभा चुनाव की सुरक्षा के लिए 150 से अधिक अर्धसैनिक बलों की कंपनियां और 30,000 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात करने की योजना बनाई है. स्पेशल सीपी ने चुनाव की तैयारियों की जानकारी दी है