Delhi MCD Mayor Election: दिल्ली में बनेगा MCD के नया मेयर, इस दिन होगा चुनाव
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2500613

Delhi MCD Mayor Election: दिल्ली में बनेगा MCD के नया मेयर, इस दिन होगा चुनाव

Delhi MCD Election 2024: एमसीडी के मेयर और डिप्टी मेयर पद के लिए 14 नवंबर को दोपहर 2 बजे चुनाव होगा. चुनाव अरुणा आसफ अली सभागार में दिल्ली नगर निगम की साधारण बैठक में किया जाएगा. 

Delhi MCD Mayor Election: दिल्ली में बनेगा MCD के नया मेयर, इस दिन होगा चुनाव

Delhi MCD Mayor Election 2024: दिल्ली में जल्द ही मेयर चुनाव होने वाले हैं. दिल्ली मेयर चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया गया है. एमसीडी के मेयर और डिप्टी मेयर पद के लिए 14 नवंबर को दोपहर 2 बजे चुनाव होगा. चुनाव अरुणा आसफ अली सभागार में दिल्ली नगर निगम की साधारण बैठक में किया जाएगा. 

एससी समुदाय का पार्षद बनेगा नया मेयर 
बता दें कि दिल्ली नगर निगम के मेयर पद के लिए चुनाल पिछले 6 महीने से लंबित है. मेयर शैली ओबेरॉय ने पिछले सप्ताह ही मेयर पद के चुनाव कराने की बात की था. जिसके बाद सदन में हंगामा में भी हुआ था. एमसीडी में तीसरा कार्यकाल रिजर्व है. यानी कि में एससी समुदाय के पार्षद को ही मेयर पद की सीट के लिए चुना जाएगा. 

दो बार मेयर बनीं शैली ओबेरॉय
2022 में आम आदमी पार्टी एमसीडी में सत्ता में आई, जिसमें शैली ओबेरॉय को मेयर और आले मुहम्मद इक्बार को डिप्टी मेयर चुना गया था. फिर 2023 में भी दोबारा से मेयर और डिप्टी मेयर के लिए इन्हीं को चुना गया. वहीं इस साल होने वाले चुनाव में एमसीडी एक्ट के मुताबिक नगर निगम के तीसरे कार्यकाल में एससी जाति का मेयर और डिप्टी मेयर चुना जाएगा. 

ये भी पढ़ें: Delhi सरकारी स्कूल के बच्चे पेरिस के लिए हुए रवाना, विदेश पढ़ने का सपना हो रहा साकार

AAP-BJP के मेयर-डिप्टी मेयर उम्मीदवारों के नाम
आपको बता दें कि चुनाव के लिए आप और बीजेपी ने अप्रैल में ही अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए थे. आप ने मेयर उम्मीदवार महेश खिची देव नगर जबकि डिप्टी मेयर उम्मीदवार रविंदर भारद्वाज हैं जो अमन विहार से पार्षद हैं. वहीं बीजेपी ने मेयर उम्मीदवार के लिए किशन लाल और डिप्टी मेयर के लिए नीता बिष्ट को चुनावी मैदान में उतारा है.