Gurugram Assembly Election 2024: BJP बचा पाएगी गढ़ या कांग्रेसी करेगी फेरबदल, जानें गुरुग्राम का सियासी समीकरण
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2405294

Gurugram Assembly Election 2024: BJP बचा पाएगी गढ़ या कांग्रेसी करेगी फेरबदल, जानें गुरुग्राम का सियासी समीकरण

Gurugram Assembly Election 2024: गुरुग्राम विधानसभा सीट पर साल 2014 और 2019 के चुनाव में BJP को जीत मिली थी. ऐसे में आगामी चुनाव में BJP के पास इस सीट को बचाने की चुनौती है तो वहीं कांग्रेस जीत के साथ इस सीट पर वापसी करना चाहेगी. जानें क्या हैं इस सीट के सियासी समीकरण. 

Gurugram Assembly Election 2024: BJP बचा पाएगी गढ़ या कांग्रेसी करेगी फेरबदल, जानें गुरुग्राम का सियासी समीकरण

Gurugram Assembly election 2024: हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. राज्य की सभी 90 विधानसभा सीटों पर 1 अक्टूबर को वोटिंग होगी और 4 अक्टूबर को रिजल्ट आएगा. जानते हैं हरियाणा की आर्थिक राजधानी के रूप में जानी जाने वाली गुरुग्राम विधानसभा सीट का सियासी समीकरण क्या है. साथ ही यहां कि जनता किन मुद्दों के आधार पर अपना विधायक चुनेगी.  

ये भी पढ़ें- Ambala Assembly Election 2024: अंबाला से अनिल विज को चुनौती दे सकती हैं कांग्रेस की ये दिग्गज, 2019 में भी हुआ दो-दो हाथ

गुरुग्राम हरियाणा का एक ऐसा शहर है, जो राज्य का सबसे बड़ा औद्योगिक क्षेत्र है. साथ ही हरियाणा की आर्थिक राजधानी के तौर पर भी जाना जाता है. आईटी हब के रूप में फेमस हरियाणा के इस शहर में कई बड़ी कंपनियों के ऑफिस हैं. वहीं राजधानी दिल्ली से सटा होने के वाजह से ये अपनी अलग पहचान बनाने में कामयाब हुआ है. गुरुग्राम की गगनचुम्बी इमारतें शहर के विकास को दिखाती हैं. लेकिन इसकी जमीनी हकीकत कुछ और ही है. इन बड़ी-बड़ी इमारतों के नीचे सड़क, पानी, बिजली, जलभराव सहित कई ऐसी समस्याएं हैं, जिससे लोगों को परेशान होना पड़ता है. 

पंजाबी बाहुल्य सीट
गुरूग्राम विधानसभा सीट पंजाबी बाहुल मानी जाती है. विधानसभा क्षेत्र बनने के बाद साल 1967 से 2019 तक अब तक यहां 13 बार विधानसभा चुनाव हुए हैं, जिसमें 4 बार जाट, 4 बार पंजाबी, 3 बार बनिया और 2 बार यादव बिरादरी के उम्मीदवारों के जीत मिली है. गुरुग्राम विधानसभा सीट पर पंजाबी समाज के ज्यादा वोटर होने की वजह से धर्मबीर गाबा 1982, 1991, 1996 और 2005 में चार बार यहां से विधायक बनें. जाट समुदाय से आने वाले प्रताप सिंह ठाकरान दो बार 1967 व 1977, गोपीचंद गहलोत 2000 और सुखबीर कटारिया ने 2009 में निर्दलीय चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे. साल 2014 और 2019 दोनों बार यहां से BJP को जीत मिली. 2014 मेंउमेश अग्रवाल ने करीब 84,000 वोटो से कांग्रेस के मंत्री रहे सुखबीर कटारिया को हराया. वहीं साल 2019 के चुनाव में हरियाणा के पूर्व मंत्री रहे सीताराम सिंगला के बेटे सुधीर सिंगला पर बीजेपी ने दांव खेला था.राजनीति में नए होने के बाद भी सुधीर को BJP लहर का फायदा मिला और वो आसानी से चुनाव जीत गए. इस बार BJP और कांग्रेस दोनों बड़ी पार्टियों के पास गुरुग्राम विधानसभा सीट से उम्मीदवारों की लंबी लिस्ट है. ऐसे में देखना होगा कि पार्टी किसे मौका देती है.

गुरुग्राम में कुल वोटर्स की संख्या- 4,30,893
पुरुष मतदाता- 2,25,537
महिला मतदाता- 2,05,335
थर्ड जेंडर मतदाता- 21

Input- Devender Bhardwaj

हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi  हर पल की जानकारी । हरियाणा  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!