Haryana Assembly Election 2024: सिर पर सहरा सजाए मंडप नहीं लाडवा के मतदान केंद्र पहुंचे दूल्हें, बोले ये हमारा...
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2460658

Haryana Assembly Election 2024: सिर पर सहरा सजाए मंडप नहीं लाडवा के मतदान केंद्र पहुंचे दूल्हें, बोले ये हमारा...

Haryana News: सुनील कुमार ने लाडवा विधानसभा सीट के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला. वोट डालने के बाद उन्होंने कहा, मैं सभी को संदेश देना चाहता हूं कि वोट डालना बहुत महत्वपूर्ण है. किसी को भी अपना वोट बर्बाद नहीं करना चाहिए. 

Haryana Assembly Election 2024: सिर पर सहरा सजाए मंडप नहीं लाडवा के मतदान केंद्र पहुंचे दूल्हें, बोले ये हमारा...

Haryana Assembly Election 2024: कुरुक्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर शनिवार को एक दूल्हा मतदान करने के बाद शादी करने के लिए निकला, जिसके कारण वह आकर्षण का केंद्र बन गया. शादी के कपड़ों में वोट डालने पहुंचे दूल्हे का नाम सुनील कुमार है. वहीं लाडवा विधानसभा के गांव ढेरू माजरा के दूल्हे दीपक ने शादी की रस्मों से पहले अपना मतदान किया. कुरुक्षेत्र जिले के दूल्हे ने विवाह बंधन में बंधने से पहले अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

सुनील कुमार ने लाडवा विधानसभा सीट के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला. वोट डालने के बाद उन्होंने कहा, मैं सभी को संदेश देना चाहता हूं कि वोट डालना बहुत महत्वपूर्ण है. किसी को भी अपना वोट बर्बाद नहीं करना चाहिए. दूल्हे ने कहा कि मैं वोट डालने के बाद शादी करने जा रहा हूं. उन्होंने कहा कि शादी के लिए पहुंचने में देर हो चुकी है, लेकिन मतदान करना ज्यादा महत्वपूर्ण था. दूल्हे ने की मां ने हरियाणा के लोगों से अपील की कि वे अपने घरों से बाहर आएं और बड़ी संख्या में मतदान करें. 

ये भी पढ़ें: Haryana Assembly Election: विनेश फोगाट की सीट पर BJP उम्मीदवार के साथ धक्का-मुक्की

बता दें कि हरियाणा में सभी 90 विधानसभा सीट के लिए शनिवार सुबह कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शुरू हुए. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर और ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर शुरुआती मतदाताओं में शामिल रहे. सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) राज्य में विधानसभा चुनाव में जीत की हैट्रिक लगाने की कोशिश कर रही है, जबकि कांग्रेस 10 साल बाद सत्ता में वापसी की उम्मीद कर रही है. मतगणना आठ अक्टूबर को होगी

हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi  हर पल की जानकारी । हरियाणा  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news