Jhajjar Assembly Election Result 2024 Live: झज्जर की तीन सीटों पर कांग्रेस बरकरार, 1 पर निर्दलीय उम्मीदवार की जीत
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2463393

Jhajjar Assembly Election Result 2024 Live: झज्जर की तीन सीटों पर कांग्रेस बरकरार, 1 पर निर्दलीय उम्मीदवार की जीत

Jhajjar Assembly Election Result 2024 Today: झज्जर जिले की चार विधानसभाओं- बहादुरगढ़, बादली, झज्जर (SC) और बेरी सीट पर चुनावी रुझान पूरे हो चुके हैं. जानें कहां से कौन जीता

Jhajjar Assembly Election Result 2024 Live: झज्जर की तीन सीटों पर कांग्रेस बरकरार, 1 पर निर्दलीय उम्मीदवार की जीत

Jhajjar Assembly Election 2024 Result Live Updates: हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों वोटों की काउंटिंग की प्रक्रिया जारी है. झज्जर जिले की चार विधानसभाओं- बहादुरगढ़, बादली, झज्जर (SC) और बेरी सीट पर चुनावी रुझान पूरे हो चुके हैं. जानें कहां से कौन जीता

ECI के मुताबिक झज्जर जिले की बहादुरगढ़ सीट से निर्दलीय उम्मीदवार राजेश जून ने बीजेपी के दिनेश कौशिक को 41999 वोटों से हराया. बादली से कांग्रेस के कुलदीप वत्स ने बीजेपी के ओमप्रकाश धनखड़ को 16820 वोटों से हराकर दीर्ज की. कुलदीप वत्स को 68160 वोट मिले तो वहीं ओपी धनखड़ को 51340 वोट मिले. बेरी सीट से कांग्रेस के रघुबीर सिंह कादयान 60630 वोट मिले और बीजेपी के संजय कुमार को 25160 वोटों से मात दी. झज्जर (SC) से कांग्रेस के गीता भुक्कल ने 65325 वोट हासिल कर बीजेपी के कप्तान बिरधाना हराया. 

बहादुरगढ़ विधानसभा चुनाव रिजल्ट 2024 (Bahadurgarh Assembly Election Result 2024)

पार्टी प्रत्याशी रिजल्ट कुल वोट
BJP दिनेश कौशिश हार 31192
Congress राजिंदर सिंह दून हार 28955
IND. राजेश जून जीत 73191
AAP कुलदीप सिंह छिकरा हार 966
INLD शीला राठी हार 17511

बेरी विधानसभा चुनाव रिजल्ट 2024 (Beri Assembly Election Result 2024)

पार्टी प्रत्याशी रिजल्ट कुल वोट
BJP संजय कबलाना हार 25160
Congress रघुबीर सिंह कादयान जीत 60630
ASP/JJP सुनील दुजाना (JJP) हार 1119
AAP सोनू अहलावत हार 1682

झज्जर विधानसभा चुनाव रिजल्ट 2024 (Jhajjar Assembly Election Result 2024)

पार्टी प्रत्याशी रिजल्ट कुल वोट
BJP कप्तान बिरधाना हार 52346
Congress गीता भुकक्ल जीत 65325
ASP/JJP कप्तान नसीब सोनू बाल्मिकी (JJP) हार 1826
AAP महिंद्र दहिया हार 730
BSP धर्मबीर सिंग हार 808

बादली विधानसभा चुनाव रिजल्ट 2024 (Badli Assembly Election Result 2024)

पार्टी प्रत्याशी रिजल्ट कुल वोट
BJP ओपी धनखड़ हार 51340
Congress कुलदीप वत्स जीत 68160
ASP/JJP कृष्ण सिलाना (JJP) हार 519
AAP हैप्पी लोछाब हार 601

बता दें कि झज्जर जिले की चार विधानसभाओं में कुल 8,17,255 मतदाता हैं, जिसमें से 4,35,563 पुरुष और 3,81,679 महिला वोटर्स हैं. बहादुरगढ़ विधानसभा में 2,47,141, बेरी विधानसभा में 1,86,219, बादली विधानसभा 1,90,224 और झज्जर विधानसभा में 1,93,671 मतदाता पंजीकृत हैं. वहीं जिले में 807 मतदान केंद्र बनाए गए थे.