Mumbai: I.N.D.I.A की बैठक में खड़गे बोले- गिरफ्तारी के लिए तैयार रहें नेता, बढ़ेगा एजेंसियों का मिस यूज
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1850931

Mumbai: I.N.D.I.A की बैठक में खड़गे बोले- गिरफ्तारी के लिए तैयार रहें नेता, बढ़ेगा एजेंसियों का मिस यूज

INDIA Allience: कांग्रेस अध्यक्ष ने केंद्र सरकार द्वारा संसद का विशेष सत्र बुलाने की मंशा पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री ने अचानक से एक विशेष सत्र बुलाया है, लेक‍िन जब मणिपुर जल रहा था, चीन जमीन पर कब्जा कर रहा था, कोरोना चरम पर था, तब यह विशेष सत्र नहीं बुलाया गया था.  

Mumbai: I.N.D.I.A की बैठक में खड़गे बोले- गिरफ्तारी के लिए तैयार रहें नेता, बढ़ेगा एजेंसियों का मिस यूज

Opposition Meeting in Mumbai: मुंबई के एक होटल में आयोजित  I.N.D.I.A (भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन) की बैठक में 28 दलों के 63 नेता मौजूद रहे. इस दौरान लोकसभा चुनाव की तैयारियों समेत कई मुद्दों पर चर्चा की. बैठक में विपक्षी दलों ने संकल्प लिया कि सभी पार्टी मिलकर आगामी चुनाव लड़ेंगी. जल्द ही देश के अलग-अलग हिस्सों में जनता के मुद्दों पर साझा सार्वजानिक रैली आयोजित की जाएंगी. इसके अलावा अलग-अलग राज्यों में सीट बंटवारे की प्रक्रिया फौरन शुरू की जाएगी और लेन-देन की सहयोगात्मक भावना के साथ इस काम को पूरा किया जाएगा. 

इससे पहले बैठक में कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हमारी पिछले दो बैठकों (पहली पटना और दूसरी बेंगलुरु) की सफलता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषणों में न केवल इंडिया पर हमला किया, बल्कि हमारे प्यारे देश के नाम की तुलना एक आतंकवादी संगठन से कर डाली.

ये भी पढ़ें: Delhi News: दिल्ली में शुरू हुआ 'मेरी माटी, मेरा देश' कार्यक्रम, BJP नेताओं ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

आज हमारे समाज का हर वर्ग - चाहे वह किसान हो, युवा, महिलाएं, मध्यम वर्ग, सार्वजनिक बुद्धिजीवी, गैर सरकारी संगठन और यहां तक ​​​​कि पत्रकार भी हों,  सभी भाजपा के सत्तावादी कुशासन का शिकार हो रहे हैं. 140 करोड़ भारतीय अपने दुखों से छुटकारा पाने के लिए हमारी ओर आशा की निगाह से देख रहे हैं. 

खड़गे ने कहा कि जैसे-जैसे INDIA मजबूत होगा, भाजपा सरकार हमारे नेताओं के खिलाफ एजेंसियों का दुरुपयोग करेगी. बीजेपी ने महाराष्ट्र, राजस्थान, बंगाल में भी ऐसा ही किया है. झारखंड और छत्तीसगढ़ में कुछ ऐसा ही किया था. उन्होंने ये भी आशंका जताई कि आगामी महीनों में प्रतिशोध की राजनीति के कारण छापेमारी बढ़ेगी. हमें गिरफ्तारियों के लिए तैयार रहना चाहिए.

ये भी पढ़ें: G-20 Summit: विदेशी मेहमानों को भारतीय संस्कृति की झलक दिखाना चाहते हैं व्यापारी, पत्र लिखकर की ये मांग

खड़गे ने कहा, पिछले 9 वर्षों में भाजपा और आरएसएस ने जो सांप्रदायिक जहर फैलाया है, वह अब निर्दोष ट्रेन यात्रियों और स्कूली बच्चों के खिलाफ हेट क्राइम के रूप में देखा जा सकता है. खड़गे ने कहा कि भाजपा एजेंसियों पर पूर्ण नियंत्रण चाहती है. हमारी ताकत से सरकार घबराई हुई है, यही वजह है कि उसने संसद में प्रमुख विधेयकों को आगे बढ़ाया. हमारे सांसदों को निलंबित कर दिया. 

13 सदस्यों की समिति बनाई 
बैठक में संयुक्त उद्देश्य के लिए I.N.D.I.A coordination committee भी बनाई गई. इस कमेटी में 13 सदस्य शामिल किए गए. समन्वयक केसी वेणुगोपाल को बनाया गया है. इसके अलावा शरद पवार, स्टालिन, संजय राऊत, तेजस्वी यादव, अभिषेक बनर्जी, राघव चड्ढा, जावेद खान, लल्लन सिंह, हेमंत सोरेन, डी राजा, उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती भी समिति में शामिल हैं.