Delhi Election 2025: मनोहर लाल को पूरा भरोसा, बीजेपी खत्म कर देगी दिल्ली में 10 साल का AAP ग्रहण
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2602742

Delhi Election 2025: मनोहर लाल को पूरा भरोसा, बीजेपी खत्म कर देगी दिल्ली में 10 साल का AAP ग्रहण

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में भाजपा ने सत्ता में वापसी का भरोसा जताते हुए एक बार फिर जनता को बड़े वादों के साथ अपनी ओर आकर्षित करने की कोशिश की है.

रोहिणी में बुधवार को बीजेपी प्रत्याशी के रोड शो में मनोहर लाल

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में भाजपा ने सत्ता में वापसी का भरोसा जताते हुए एक बार फिर जनता को बड़े वादों के साथ अपनी ओर आकर्षित करने की कोशिश की है. केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने दावा किया कि इस बार भाजपा सरकार बनाएगी और दिल्ली में '10 साल का आप सरकार का ग्रहण' समाप्त करेगी.

मनोहर लाल ने बुधवार को रोहिणी विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी विजेंद्र गुप्ता के नामांकन पत्र दाखिल करने से पूर्व आयोजित विशाल रोड शो में हिस्सा लिया. उन्होंने कहा कि रोहिणी परिवार के अभूतपूर्व समर्थन और उत्साह ने यह स्पष्ट संदेश दिया है कि दिल्ली में अबकी बार कमल खिलेगा.

मनोहर लाल ने कहा कि हम दिल्ली में बदलाव लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. भाजपा का लक्ष्य झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले लोगों को घर देना है. हमारी नीति 'जहां झुग्गी, वहीं मकान' पर आधारित है और हम इसे पूरा करेंगे. दिल्ली सरकार की आपत्तियों को दूर कर, हम हर वर्ग को समान विकास का लाभ देंगे.

दिल्ली अब बदलाव चाहती है: बांसुरी स्वराज
भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने भी पार्टी की जीत का भरोसा जताया. उन्होंने कहा कि दिल्ली अब बहाने नहीं, बदलाव चाहती है. हमें जनता का भारी समर्थन मिल रहा है. मैं मालवीय नगर के मतदाताओं से 5 फरवरी को कमल का बटन दबाने का अनुरोध करती हूं. मैं वादा करती हूं कि सतीश उपाध्याय और मैं मिलकर मालवीय नगर का विकास करेंगे.

ये भी पढ़ें : बीजेपी के गढ़ रहे करावल नगर में क्या AAP फिर से लगा पाएगी सेंध, जानें समीकरण

आप सरकार पर तीखे हमले
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने दिल्ली की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि दिल्ली में 5 फरवरी को 'आप-दा' खत्म हो जाएगी और भाजपा जीत दर्ज करेगी, सत्ता विरोधी लहर स्पष्ट है. यमुना आज नाले में तब्दील हो चुकी है, हवा की गुणवत्ता खराब है और सड़कों की हालत दयनीय है. अरविंद केजरीवाल और उनकी सरकार ने सिर्फ वादे किए, लेकिन कोई ठोस काम नहीं किया.

साथ ही पुरी ने केजरीवाल सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि आरटीआई के जरिए यह खुलासा हुआ है कि मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री की गाड़ियों पर करोड़ों रुपये खर्च किए गए हैं. उन्होंने कहा कि यह साफ दिखाता है कि जनता के पैसे का दुरुपयोग हुआ है. भाजपा पारदर्शिता और विकास का वादा करती है.

दिल्ली चुनाव इस बार भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच सीधा मुकाबला होगा. 2020 के चुनावों में आप ने 70 में से 62 सीटें जीतकर भाजपा को केवल 8 सीटों तक सीमित कर दिया था. इस बार भाजपा ने 59 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है, जबकि आप ने सभी 70 सीटों के लिए पहले ही अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. साथ ही दिल्ली में मतदान 5 फरवरी को होगा और वोटों की गिनती 8 फरवरी को. देखना दिलचस्प होगा कि भाजपा अपने दावों के साथ जनता का भरोसा जीत पाती है या आम आदमी पार्टी का दबदबा बरकरार रहता है.

इनपुट- एएनआई