Matia Mahal Assembly Elections 2025 Updates: मटिया महल सीट से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी मोहम्मद इकबाल ने भाजपा प्रत्याशी को दीप्ति इंदौरा 42724 वोटों के भारी भरकम अतंर से हराया. ECI के आंकड़ों के मुताबिक मोहम्मद को 58120 और दीप्ति को 15396 वोट मिलें.
Trending Photos
Matia Mahal Vidhan Sabha Chunav Result 2025 Live: मटिया महल सीट से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी मोहम्मद इकबाल ने भाजपा प्रत्याशी को दीप्ति इंदौरा 42724 वोटों के भारी भरकम अतंर से हराया. ECI के आंकड़ों के मुताबिक मोहम्मद को 58120 और दीप्ति को 15396 वोट मिलें.
दिल्ली विधानसभा चुनावों में मटिया महल क्षेत्र की खास अहमियत है. यह सीट मुस्लिम बहुल है, जहां लगभग 60 प्रतिशत मुस्लिम मतदाता हैं. इस क्षेत्र में चुनावी लड़ाई में मुस्लिम वोटर्स की भूमिका महत्वपूर्ण होती है. इस सीट का इतिहास भी बेहद दिलचस्प रहा है.
शोएब इकबाल का मटिया महल सीट पर रहा दबदबा
मटिया महल से शोएब इकबाल का नाम हमेशा से चर्चा में रहा है. उन्होंने इस क्षेत्र से सात बार चुनाव लड़ा है और छह बार जीत हासिल की है. उनके नाम और चेहरे की पहचान ने उन्हें मतदाताओं के बीच एक खास स्थान दिलाया है. हालांकि, 2015 में आम आदमी पार्टी की लहर में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.
शोएब इकबाल के बेटे को AAP ने बनाया प्रत्याशी
वहीं दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में आम आदमी पार्टी ने शोएब इकबाल के बेटे आले मुहम्मद इकबाल को चुनावी मैदान में उतारने का फैसला किया. आले मुहम्मद इकबाल पूर्व डिप्टी मेयर रह चुके हैं और उनकी पहचान भी क्षेत्र में अच्छी है. वहीं कांग्रेस ने इस बार असीम अहमद खान को उम्मीदवार बनाया है. असीम ने 2015 में मटिया महल से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी शोएब इकबाल को हराया था. वहीं, बीजेपी ने दीप्ति इंदौरा को मैदान में उतारा है.
ये भी पढ़ें: अवध के लिए पटपड़गंज में क्या है भविष्य, EVM से निकला जनादेश किसे पहुंचाएगा विधानसभा
1993 से लेकर 2013 तक लगातार की जीत दर्ज
मटिया महल विधानसभा सीट का इतिहास भी काफी रोचक है. शोएब इकबाल ने 1993 से लेकर 2013 तक लगातार जीत दर्ज की थी. लेकिन 2015 में आम आदमी पार्टी की लहर के बावजूद शोएब इकबाल का जादू मटिया महल में नहीं चला और शोएब को पहली बार इस सीट पर शिकस्त का सामना करना पड़ा. 2015 में शोएब को आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी असीम अहमद खान से हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद 2020 विधानसभा चुनाव में शोएब इकबाल ने आम आदमी पार्टी का दामन थामा और AAP की टिकट पर चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की.
साल 2025 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने शोएब इकबाल पर दांव लगाया था. टिकट मिलने के कुछ दिन बाद खबर आई कि शोएब इकबाल की जगह उनके बेटे मुहम्मद इकबाल चुनाव लडेंगे.