Delhi News: अमानतुल्लाह की FIR पर आया पुलिस का बयान, कहा- आचार संहिता का उल्लंघन किया जा रहा था
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2632517

Delhi News: अमानतुल्लाह की FIR पर आया पुलिस का बयान, कहा- आचार संहिता का उल्लंघन किया जा रहा था

Delhi Vidhan Sabha Election 2025: दक्षिण पूर्व के पुलिस उपायुक्त रवि कुमार सिंह ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि चुनाव प्रचार चल रहा था और एमसीसी का उल्लंघन किया जा रहा था. हमने पाया कि सूचना सही थी. इसमें शामिल सभी लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है

Delhi News: अमानतुल्लाह की FIR पर आया पुलिस का बयान, कहा- आचार संहिता का उल्लंघन किया जा रहा था

Delhi Election 2025: आप उम्मीदवार अमानतुल्लाह खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद दिल्ली पुलिस ने बुधवार को कहा कि वे चुनाव प्रचार कर रहे थे और राष्ट्रीय राजधानी में विधानसभा चुनावों के लिए लागू आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे थे. 

एमसीसी का किया जा रहा था उल्लंघन 
दक्षिण पूर्व के पुलिस उपायुक्त रवि कुमार सिंह ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि चुनाव प्रचार चल रहा था और एमसीसी का उल्लंघन किया जा रहा था. हमने पाया कि सूचना सही थी. इसमें शामिल सभी लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. इसके अलावा, डीसीपी ने कहा कि दो कर्मचारियों से पांच लाख रुपये जब्त किए हैं. हमें कल एक अलग शिकायत मिली कि दो लोगों को हिरासत में लिया गया था. उन्हें फ्लाइंग स्क्वायड टीम (FST) को सौंप दिया गया और उनसे पूछताछ की जा रही है. FST ने उनसे पांच लाख रुपये नकद जब्त किए. वे दोनों दिल्ली सरकार में मल्टी-टास्किंग स्टाफ (MTS) कर्मचारी हैं. आगे की जांच चल रही है.

ये भी पढ़ें: Delhi Election 2025 Live: राष्ट्रपति मुर्मू, राहुल गांधी और CM आतिशी ने वोट डाला, 9 बजे तक 8.10% मतदान, जानें पल-पल की अपडेट

अमानतुल्लाह के खिलाफ FIR दर्ज
पुलिस ने एक वीडियो सामने आने के बाद कार्रवाई की, जिसमें आप नेता को कथित तौर पर प्रचार अवधि समाप्त होने के बाद अपने समर्थकों के साथ अपने निर्वाचन क्षेत्र ( ओखला ) में घूमते देखा गया था. एक्स पर आधिकारिक हैंडल पर डीसीपी साउथ ईस्ट दिल्ली ने पोस्ट किया कि इस मामले में, एमसीसी का उल्लंघन करने के लिए अमानतुल्लाह के खिलाफ धारा 223/3/5 बीएनएस और 126 आरपी अधिनियम के तहत एफआईआर नंबर 95/25 पुलिस स्टेशन जामिया नगर में दर्ज की गई है. 

दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!
यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!