Delhi News: प्रवीण खंडेलवाल ने साधा राहुल गांधी पर निशाना, कहा- उन्हें जमीन हकीकत समझ नहीं आती
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2601027

Delhi News: प्रवीण खंडेलवाल ने साधा राहुल गांधी पर निशाना, कहा- उन्हें जमीन हकीकत समझ नहीं आती

Delhi News:  भारतीय जनता पार्टी ( बीजेपी ) के सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने मंगलवार को राहुल गांधी की बीजेपी पर की गई टिप्पणी की निंदा करते हुए कहा कि उन्हें जमीनी हकीकत समझ में नहीं आती. खंडेलवाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को राजनीतिक हाशिए पर धकेल दिया गया है. 

Delhi News: प्रवीण खंडेलवाल ने साधा राहुल गांधी पर निशाना, कहा- उन्हें जमीन हकीकत समझ नहीं आती

Praveen Khandelwal: भारतीय जनता पार्टी ( बीजेपी ) के सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने मंगलवार को राहुल गांधी की बीजेपी पर की गई टिप्पणी की निंदा करते हुए कहा कि उन्हें जमीनी हकीकत समझ में नहीं आती. खंडेलवाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को राजनीतिक हाशिए पर धकेल दिया गया है. कांग्रेस की इस हालत के लिए राहुल गांधी और गांधी परिवार जिम्मेदार हैं. उन्हें ( राहुल गांधी ) जमीनी हकीकत नहीं पता. पूरा देश जानता है कि 10 साल में पीएम मोदी की सरकार ने बदलाव का दौर शुरू किया है और यह सिलसिला अब रुकने वाला नहीं है. 

सोमवार को दिल्ली के सीलमपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी दोनों की आलोचना की. पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने पूछा कि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने महंगाई से निपटने और गरीबों की मदद के लिए क्या किया है. गांधी ने कहा कि मैं पूछना चाहता हूं कि महंगाई बढ़ रही है या घट रही है? केजरीवाल और पीएम मोदी ने महंगाई पर क्या कहा? उन्होंने कहा था कि वे महंगाई कम करेंगे. क्या महंगाई कम हुई है? गरीब और गरीब होते जा रहे हैं और अमीर और अमीर होते जा रहे हैं. उन्होंने आगे कहा, "100 से 150 अरबपति हैं जो देश को नियंत्रित कर रहे हैं. उन्हें सभी विशेषाधिकार मिलते हैं। क्या आपने कभी पीएम मोदी को अडानी और अंबानी के बारे में बोलते देखा है? क्या केजरीवाल ने कभी अडानी के बारे में कुछ कहा है?. इसके जवाब में अरविंद केजरीवाल ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस नेता की लड़ाई अपनी पार्टी को बचाने की है, जबकि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री की लड़ाई "देश को बचाने" की है.

ये भी पढ़ें: जितेंद्र सिंह शंटी ने नामांकन दाखिल करने से पहले राघव चड्ढा के साथ निकाली पदयात्रा

केजरीवाल ने दावा किया कि राहुल गांधी ने उन्हें "बहुत गाली दी" और कहा कि वह उनकी टिप्पणियों का जवाब नहीं देना चाहते। केजरीवाल ने पोस्ट में कहा कि आज राहुल गांधी दिल्ली आए. उन्होंने मुझे बहुत गाली दी. लेकिन मैं उनके बयानों पर टिप्पणी नहीं करूंगा। उनकी लड़ाई कांग्रेस को बचाने की है. मेरी लड़ाई देश को बचाने की है. दिल्ली विधानसभा चुनाव 5 फरवरी को एक ही चरण में होंगे और वोटों की गिनती 8 फरवरी को होगी. दिल्ली में लगातार 15 साल तक सत्ता में रही कांग्रेस को पिछले दो विधानसभा चुनावों में झटका लगा है और वह एक भी सीट जीतने में नाकाम रही है. इसके विपरीत, 2020 के विधानसभा चुनावों में AAP ने 70 में से 62 सीटें जीतकर अपना दबदबा बनाया, जबकि भाजपा को केवल आठ सीटें मिलीं.

Trending news