Sirsa Assembly Election 2024: सिरसा जिले में 5 बजे तक 65.37% मतदान हुआ, जानें वोटिंग अपडेट
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2459538

Sirsa Assembly Election 2024: सिरसा जिले में 5 बजे तक 65.37% मतदान हुआ, जानें वोटिंग अपडेट

Sirsa Assembly Election 2024: हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है और 5 बजे तक प्रदेश में मतदान 61% रहा. है. सिरसा जिले की 5 विधानसभाओं में 65.37% मतदान हुआ. 

Sirsa Assembly Election 2024: सिरसा जिले में 5 बजे तक 65.37% मतदान हुआ, जानें वोटिंग अपडेट

Sirsa Assembly Election 2024 Voting Updates: हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर आज सुबह 7 बजे से एक चरण में मतदान जारी और 8 अक्टूबर मतदान का परिणाम आएगा. बता दें कि सिरसा जिले में पांच विधानसभाएं हैं. जिसमें कालांवली (SC), डबवाली, रानिया, सिरसा और ऐलनाबाद शामिल हैं. सिरसा जिले की 5 विधानसभाओं में 5 बजे तक 65.37% मतदान हुआ. 

जिले की पांचों विधानसभाओं में 10,10,293 मतदाता हैं. इनमें 5,31,180 पुरुष, 4,74,908 महिलाएं और 27 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं. सिरसा जिले की 5 विधानसभाओं में 22.77% मतदान हुआ. वहीं पलवल में सबसे अधिक 27.94% मतदान दर्ज किया गया, इसके बाद जिंद में 27.20% मतदान हुआ. 

कालांवली विधानसभा चुनाव (Kalanwali Vidhan Sabha Chunav 2024) 
कालांवली विधानसभा सीट पर सबसे पहला चुनाव साल 2009 में हुआ था. 2009 में शिरोमणि अकाली दल (SAD) से चरणजीत सिंह और 2014 में SAD से ही सरदार बलकौर सिंह ने जीते थे. वहीं पिछले चुनाव में कांग्रेस से शिशपाल केहरवाला ने जीत दर्ज की थी. शिशपाल सिंह ने SAD के रजिंद्र सिंह को 53,059 वोटों से हराया था. इस बार कालांवली में चौथी बार विधानसभा चुनाव होने हैं. जिसमें कांग्रेस ने शिशपाल केहरवाला पर फिर से भरोसा जताया है. वहीं बीजेपी ने राजिंदर देशुजोधा को टिकट दिया है. आप ने जसदेव सिंह, जेजेपी ने गुरजंत सिंह और इनेलो ने गुरतेज सिंह को टिकट दिया है.

डबवाली विधानसभा चुनाव (Dabwali Vidhan Sabha Chunav 2024) 
डबवाली विधानसभा सीट पर सबसे पहले 1967 में चुनाव में हुए थे, उस दौरान कांग्रेस ने जीत हासिल की थी. वहीं पिछले चुनाव में भी यहां से कांग्रेस ने जीत हासिल कर बीजेपी को हराया था. कांग्रेस से अमित सिहाग चौटाला ने बीजेपी के आदित्य चौटाला को हराया था. बता दें कि इससे पहले साल 2000, 2009, 2014 में इनेलो ने अपनी सरकार बनाई थी. इस बार कांग्रेस के अमित सिहाग चौटाला चौधरी देवीलाल के पोते आदित्य चौटाला इनेलो से चुनाव लड़ेंगे. वहीं जेजेपी से दिग्विजय चौटाला चुनावी मैदान में हैं.  बीजेपी से सरदार बलदेव सिंह, आप से कुलदीप सिंग चुनाव लड़ेगे. इस सीट पर देखना दिलचस्प होगा कि आखिर एक ही परिवार का कौन सा सदस्य बाजी मारेगा. 

रानिया विधानसभा चुनाव (Rania Vidhan Sabha Chunav 2024) 
रानिया निर्वाचन क्षेत्र में रणजीत सिंह चौटाला, जो कि चौटाला परिवार के एक अलग सदस्य हैं, निर्दलीय के रूप में अपनी सीट बरकरार रखने के लिए लड़ रहे हैं. हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला के सबसे छोटे भाई रणजीत ने 2019 का चुनाव निर्दलीय जीतने और बाद में भाजपा के साथ गठबंधन करने के बाद भाजपा सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में कार्य किया.

हालांकि, 2024 के आम चुनाव में हार के बाद रंजीत ने बीजेपी छोड़ कर फिर से स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ रहे हैं.  INLD से उनके पोते अर्जुन चौटाला एक मजबूत चुनौती पेश कर रहे हैं. वहीं कांग्रेस ने सर्व मित्तर कंबोज, बीजेपी ने शिशपाल कंबोज, आप ने हैप्पी रानिया से चुनावी मैदान में उतारा है. 

सिरसा विधानसभा चुनाव (Sirsa Vidhan Sabha Chunav 2024)  
सिरसा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में पिछले चुनाव में हरियाणा लोकहित पार्टी से गोपाल कांडा ने जीत दर्ज की थी. गोपाल कांडा ने निर्दलीय प्रत्याशी गोकुल सेतिया को 44,915 वोटों से हराया था. वहीं इस बार भी हरियाणा लोकहित पार्टी ने गोपाल कांडा को टिकट दी है. वहीं कांग्रेस ने गोकुल सेतिया पर भरोसा दिखाया है. आम आदमी पार्टी से श्याम सुंदर चुनावी मैदान में है. 

ऐलनाबाद विधानसभा चुनाव (Ellenabad Vidhan Sabha Chunav 2024)  
ऐलनाबाद विधानसभा में पिछले 7 बार से इनेलो का वर्चस्व रहा है. इनेलो से 2000 में भागी राम, 2005 में सुशील कुमार, 2009 में ओम प्रकाश चौटाला और 2010 से अभय सिंह चौटाला ऐलनाबाद से हरियाणा विधानसभा के निवर्तमान सदस्य हैं. अभय सिंह चौटाला ने चार बार इस सीट से विधायक बने हैं. एक बार फिर से इनेलो ने अभय सिंह चौटाला से मैदान में उतारा है. वहीं बीजेपी ने अमीर चंद मेहता और कांग्रेस ने भारत सिंह बेनीवाल को टिकट दी है. इस सीट पर चुनाव बहुत ही मजेदार होने वाला. चौटाला परिवार एक दूसरे के आमने सामने होने वाला है.