Accident News: फरीदाबाद के नगला गुजरात चौक पर एक अनियंत्रित पानी के टैंकर ने ड्यूटी से घर लौट रहे बाइक सवार को कुचलकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. यह घटना उस समय हुई जब विजय साहू नामक युवक अपनी नौकरी खत्म करके घर लौट रहा था.
Trending Photos
Faridabad News: फरीदाबाद के नगला गुजरात चौक पर एक अनियंत्रित पानी के टैंकर ने ड्यूटी से घर लौट रहे बाइक सवार को कुचलकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. यह घटना उस समय हुई जब विजय साहू नामक युवक अपनी नौकरी खत्म करके घर लौट रहा था. दुर्घटना के बाद उसे फरीदाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
मृतक की पहचान विजय साहू पुत्र हरिबंधु साहू(45) के रूप में हुई है. उम्र 45 वर्ष थी और वे डबुआ इलाके के उड़िया कॉलोनी में अपने परिवार के साथ रहते थे. विजय साहू मूल रूप से उड़ीसा के रहने वाले थे और उनके तीन बच्चे हैं, जिनमें एक बेटी और दो बेटे शामिल हैं. यह परिवार आर्थिक रूप से विजय पर निर्भर था.
ये भी पढ़ें: दिल्ली-NCR में गर्मी देगी दस्तक, जानें कैसा रहेगा मौसम, बारिश होगी या नही?
तेज रफ्तार पानी का टैंकर ने मारी टक्कर
घटना के दिन विजय साहू अपनी बाइक पर सेक्टर 58 स्थित निजी कंपनी से लौट रहा था, जब वह नगला गुजरान चौक पर पहुंचा. तभी एक तेज रफ्तार पानी का टैंकर उसे टक्कर मार देता है. इस घटना के बाद उनके भतीजे सत्यम ने बताया कि जब विजय देर तक घर नहीं पहुंचे, तब उनकी मां ने फोन किया. किसी व्यक्ति ने फोन उठाकर बताया कि विजय का टैंकर की चपेट में आने से एक्सीडेंट हुआ है. स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचित किया. विजय को बादशाह खान सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उनकी स्थिति गंभीर होने के कारण उन्हें दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
टैंकर चालक की तलाश में जुटी पुलिस
सत्यम साहू ने बताया कि विजय घर का एकमात्र कमाने वाला था और उसके जाने से परिवार को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ेगा. विजय की बड़ी बेटी लगभग 17/18 साल की है, जबकि उसके दो बेटे 14 और 10 साल के हैं. परिवार की इस कठिनाई के बीच सत्यम ने पुलिस से मांग की है कि आरोपी टैंकर चालक को गिरफ्तार किया जाए और उसे कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाए. दुर्घटना के बाद पुलिस ने आरोपी टैंकर चालक की तलाश शुरू कर दी है. मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया है.
इनपुट: अमित चौधरी