BJP के सवालों का डिप्टी CM सिसोदिया ने चुन-चुनकर दिया जवाब, बोले- ED, CBI वाले धमका रहे
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1280477

BJP के सवालों का डिप्टी CM सिसोदिया ने चुन-चुनकर दिया जवाब, बोले- ED, CBI वाले धमका रहे

दिल्ली में शराब नीति, स्कूलों में भ्रष्टाचार के आरोपों के बीच दिल्ली सरकार के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने खुलकर जवाब दिए. उन्होंने बीजेपी सांसद मनोज तिवारी और प्रवेश वर्मा के सवालों के जवाब दिए. गुजरात में जहरीली शराब से हुई लोगों की मौतों पर सवाल पूछा.

BJP के सवालों का डिप्टी CM सिसोदिया ने चुन-चुनकर दिया जवाब, बोले- ED, CBI वाले धमका रहे

तरुण कालरा/नई दिल्ली: दिल्ली सरकार के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Deputy CM Manish Sisodia) ने बीजेपी के आरोपों और शराब नीति पर उठ रहे सवालों का चुन-चुनकर जवाब दिया. सिसोदिया ने बाकायदा प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दिल्ली सरकार के स्कूलों में हुए काम में भ्रष्टाचार के आरोपों पर जवाब दिया. साथ ही गुजरात में हुई जहरीला शराब से मौते पर बीजेपी पर निशाना भी साधा. कहा कि इस पर कोई कुछ नहीं बोल रहा है. उन्होंने बीजेपी सांसद मनोज तिवारी और प्रवेश सिंह वर्मा के सवालों का जवाब दिया.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में सिसोदिया ने कहा कि आबकारी मंत्री, दिल्ली मैं आपके सामने दो राज्यों की एक्साइज पॉलिसी रखने जा रहा हूं. गुजरात की शराब नीति गुजरात की एक्साइज पॉलिसी जिसमें उन्होंने शराबबंदी की हुई है. गुजरात में शराबबंदी हुई है, लेकिन सब जानते हैं कि शराबबंदी के नाम पर हजारों-करोड़ों कि नकली शराब बेचकर सरकार को चूना लगाते हैं. जहरीली शराब लोग पीते हैं और मरते हैं. खुलेआम सारे मीडिया में भी कहीं खबरें भी आती हैं. गुजरात में जगह-जगह शराब बन और बिक रही है. यह सारा धंधा बीजेपी के ही लोग चलाते हैं. नकली शराब से यह मौत का पहला मामला नहीं है. यह लोग कहते हैं कि गुजरात में हमने शराबबंदी की हुई है, लेकिन हर दूसरे-तीसरे साल ऐसे मामले आते हैं, जब लोग जहरीली शराब पीने से मरते हैं. पड़ताल होती है तो पता लगता है कि इन्हीं के लोग शराब बनाने और बेचने में लगे हुए हैं.

सतेंद्र जैन के बाद मनीष सिसोदिया क्या जाएंगे जेल, BJP के दो सांसदों ने कर दिया ऐलान

शराब दुकानों के लाइसेंस ने नाम बीजेपी ने मचाई लूट
दूसरा है दिल्ली में लागू नई एक्साइज पॉलिसी का. 2021 से पहले दिल्ली में ज्यादातर सरकारी दुकानें थीं, सरकारी दुकानों के जरिए दिल्ली में शराब बिकती थी और खूब भ्रष्टाचार होता था. मैंने खुद रेड करके भ्रष्टाचार पकड़ा था, हमने उस पॉलिसी को खत्म करके नहीं पॉलिसी बनाई थी. दिल्ली में कुछ दुकानें पहले प्राइवेट भी हुआ करती थीं, लेकिन प्राइवेट दुकानें लोगों ने अपने यार-दोस्तों के नाम से लाइसेंस देकर खोल रखी थीं. उनसे लाइसेंस फीस बहुत कम ली जाती थी, कई सालों से फीस तक नहीं बढ़ाई गई थी. बीजेपी ने खूब भ्रष्टाचार किया. 

उतनी ही दुकानों में हमने ज्यादा रेवेन्यू दिया- सिसोदिया
सिसोदिया ने कहा कि पहले दिल्ली में साढ़े 8 सौ दुकानें थीं. नई पॉलिसी में उससे एक भी दुकान फालतू ना खोलने का प्रस्ताव था. पहले इनके दुकानों से सरकार को 6000 करोड़ का रेवेन्यू मिलता था. जब पारदर्शी तरीके से इन दुकानों की नीलामी हुई तो बिना दुकान बढ़ाए 9500 करोड़ का रेवेन्यू दिया. दिल्ली में कुल 468 दुकानें चलती हैं. इसके बावजूद ये लोग हमारे लोगों को ईडी की धमकी देते हैं.

नई आबकारी नीति पर घमासान के बीच पीछे हटी दिल्ली सरकार, पुरानी व्यवस्था होगी लागू

1 अगस्त से बदल जाएगी पॉलिसी
बीजेपी चाहती है कि दिल्ली में दुकानों की संख्या कम हो तो इनका अवैध दुकानों का कारोबार चले. इससे इनको फायदा होगा. ED और CBI की धमकी देकर इन्होंने सारे अफसरों को भी डरा दिया है. कोई अधिकारी ख़ाली हो रही दुकानों को दोबारा नीलामी करने को तैयार नहीं हो रहा. गुजरात की तरह दिल्ली में भी भाजपा नक़ली शराब बेचना चाहती है. गुजरात की तरह दिल्ली में भी नक़ली शराब से मौतें होने लगेंगी. हम ऐसा नहीं होने देंगे. इसलिए दिल्ली में अब सरकारी दुकानों से शराब बेचने का फ़ैसला लिया गया. 1 अगस्त से दिल्ली में सिर्फ सरकारी ठेके होंगे.

हमने शानदार स्कूल बनाए, दुनिया देख रही है- सिसोदिया
सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में मैंने कई स्कूल बनवाए हैं. कितने शानदार स्कूल बने हैं. यह सबने देखा है. हमारा काम है स्कूल बनाना, बच्चों को पढ़ाना. बीजेपी का फर्ज क्या है, धर्म क्या है? पहले भी इन लोगों ने खूब जांच करवाई थी. कई और विधायकों की भी जांच कराई. सत्येंद्र जैन की भी जांच में इस तरह से ED को कोर्ट ने सुनाया. इन सब में कुछ नहीं निकलेगा सारी चीज़ों से क्लियर निकलेंगे.

 

क्या कहा बीजेपी सांसदों ने 
आबकारी नीति वापस लेने पर मनोज तिवारी ने कहा कि पहले लूट की फिर वापसी ये नहीं चलेगा. पूरा लूट का पैसा वापस करना होगा. नहीं तो दिल्ली की जनता छोड़ने वाली नहीं है. केजरीवाल सरकार में योजना देखने में तो अच्छी लगती हैं, लेकिन उसकी आड़ में लूट मची हुई है. केजरीवाल तो मानो कसम खा रही है कि हम नहीं सुधरेंगे. वहीं सांसद प्रवेश वर्मा ने कहा कि प्रवेश वर्मा ने कहा हम आज की डेट में 28 लाख के कमरे को 5 लाख का बना कर दिखाएंगे. केजरीवाल सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. अब केजरीवाल सरकार को 29 जुलाई की तारीख हमेशा याद रहेगी.

बुंदेलखंड के बाद BJP सरकार में शुरू हुए Purvanchal Expressway में भी मिलीं खामियां

कांग्रेस ने साधा AAP पर निशाना
वहीं कांग्रेस दिल्ली प्रदेश प्रभारी अनिल चौधरी ने कहा कि केजरीवाल का भ्रष्टाचार का खेल खत्म हो गया है. नई शराब नीति के तहत खूब भ्रष्टाचार हुआ. शराब माफियाओं को टेंडर दिए गए. हमने इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाया था. कांग्रेस जनता के लिए समर्पित है. 

Trending news