सिसोदिया ने मोदी सरकार को ही घेरा, बोले- बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर हुआ असली घोटाला, वहां भेजो ईडी
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1311178

सिसोदिया ने मोदी सरकार को ही घेरा, बोले- बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर हुआ असली घोटाला, वहां भेजो ईडी

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने सीबीआई रेड की असल वजह बताई, उन्होंने कहा कि शराबनीति की वजह से कार्रवाई नहीं की गई बल्कि, बीजेपी केजरीवाल सरकार से डरी हुई है, इसलिए ऐसा हो रहा है. असल घोटाला गुजरात और एक्सप्रेसवे पर हुआ है.

सिसोदिया ने मोदी सरकार को ही घेरा, बोले- बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर हुआ असली घोटाला, वहां भेजो ईडी

तरुण कालरा/नई दिल्ली: सीबीआई रेड के बाद दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने आज प्रेस कांन्फ्रेंस करके बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला. सिसोदियो ने कहा कि CBI का डर दिखाया जा रहा है. इससे केजरीवाल को दबाने की कोशिश की जा रही है. सिसोदिया ने कहा कि वो डरने वाले हैं न ही झुकेंगे. दिल्ली के डिप्टी सीएम सिसोदिया ने कहा कि देश की सबसे बेस्ट एक्साइज पॉलिसी थी. 10,000 करोड़ हर साल मिलते अगर दो दिन पहले एलजी में इसमे बदलाव न करते. सिसोदिया ने कहा कि बुंदेलखंड का हाइवे धंसना असली घोटाला है, उस पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं करते मोदी जी. 

सिसोदिया ने कहा कि मुद्दा दिल्ली की शराबनीति है ही नहीं, बल्कि 2024 का चुनाव मोदी बनाम केजरीवाल होने जा रहा है. देश में एक मौका केजरीवाल को देने की बात हो रही है. 3-4 दिनों में सीबीआई-ईडी भेजकर गिरफ्तार करा देंगे. इसके बाद दूसरे नेताओं-मंत्रियों पर ऐसी रेड पड़ेगी. लेकिन मैं मोदी सरकार को बताना चाहता हूं कि हम भगत सिंह की औलाद हैं, हमको नहीं तोड़ पाओगे, हमें नहीं झुका पाओगे. केजरीवाल जी के साथ करोड़ों लोगो की दुआएं हैं. गुजरात में सीबीआई या ईडी की रेड नहीं हो रही है. लेकिन हमें डराया जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्री को जेल में डाला, अब मुझे भी जेल में डालेंगे, लेकिन हम डरने वाले नहीं हैं.

AAP से जुबानी जंग के बीच BJP के इस आरोप पर The New York Times को भी देनी पड़ी सफाई

गुजरात में नहीं मारी रेड
मनोज तिवारी 8 हज़ार करोड़ का एक दूसरे बीजेपी नेता इसे 1100 करोड़ का घोटाला कह रहे हैं. सीबीआई की FIR में 1 करोड़ का घोटाला हुआ है, ये सब बकवास कर रहे हैं. कोई घोटाला नहीं हुआ है. कहीं से जो स्क्रिप्ट दी जाती है उसे रटा जा रहा है. इनको शराब घोटाले की चिंता नहीं है. गुजरात मे 10 हज़ार करोड़ की एक्साइज चोरी कर रहे हैं, इन्हें वहां एक्साइज चोरी की चिंता नहीं है. नहीं तो ईडी दफ्तर वहां खुल जाता.

बुंदेलखंड हाईवे धंसना है असली घोटाला
सिसोदिया ने कहा कि पीएम ने बुंदेलखंड एक्सप्रेस का उद्घाटन किया था जिस हाइवे का उद्घाटन हुआ वो 5 दिन में धंस गया. अगर मामला घोटाला होता तो वहां रेड हो रही होती. वो है असल घोटाला. लेकिन मामला तक दर्ज नहीं हुआ. सिसोदिया ने कहा कि बीजेपी जिस तरह पैसे, सीबीआई और ईडी के दम पर कई प्रदेशों में सरकार गिराई है, उससे देश के लोग दुखी हैं, ये चुनी सरकार गिराते हैं. 24 घंटे सरकारें गिराने का मोदी जी सपना देखते हैं.

मनीष सिसोदिया के घर चल रही थी CBI जांच, इधर LG ने कर दिए 12 अफसरों के ट्रांसफर

केजरीवा गरीबों के तो मोदी अमीरों के दोस्त
सिसोदिया ने कहा कि मोदी जी को ये शोभा नहीं देता. अच्छा काम करने पर जेल में डालो. मोदी जी अगर कोई अच्छा काम देखते हैं तो उसे वे रोकना चाहते हैं, सीबीआई ईडी का डर दिखाकर. दो दिन पहले मेक इंडिया नंबर 1 कैंपेन लांच किया. NYT में दिल्ली के अच्छे काम की खबर छपी तो मोदी जी ने केजरीवाल जी के एजुकेशन मिनिस्टर पर रेड करवा दी. केजरीवाल जी गरीबों की सोचते हैं और मोदी जी कुछ अरबपति दोस्तों के बारे में सोचते हैं. 2024 का चुनाव मोदी बनाम केजरीवाल होने जा रहा है. इसलिए बीजेपी डरी हुई है.  

Trending news