Manish Sisodia: ED की रिमांड खत्म होने के बाद आज मनीष सिसोदिया को राऊज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया था, जहां से उन्हें 05 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
Trending Photos
Manish Sisodia: दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. ED की रिमांड खत्म होने के बाद आज उन्हें राऊज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने उन्हें 5 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया. वहीं ED मामले में 25 मार्च को सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई होगी.
Excise policy case | Delhi's Rouse Avenue Court sent Manish Sisodia to Judicial Custody till April 5, 2023. pic.twitter.com/c3ONE9frhs
— ANI (@ANI) March 22, 2023
दिल्ली के कथित शराब घोटाला मामले में मनीष सिसोदिया को 26 फरवरी को CBI ने गिरफ्तार किया था. वहीं मनी लांड्रिंग मामले में ED ने उन्हें 09 मार्च को गिरफ्तार किया था. CBI मामले में मंगलवार को सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई जहां CBI और सिसोदिया के वकील ने अपनी-अपनी दलीलें पेश कीं, लेकिन उनकी जमानत पर फैसला टल गया. अब इस मामले में 24 मार्च को फैसला होगा. वहीं ED मामले में भी सिसोदिया की जमानत पर सुनवाई 25 मार्च को होगी.
शराब घोटाले में कब क्या हुआ
17 अगस्त 2022- CBI ने आबकारी नीति में सिसोदिया और 13 अन्य लोगों के खिलाफ FIR की.
19 अगस्त 2022- मनीष सिसोदिया और AAP के 3 अन्य सदस्यों के आवास पर CBI का छापा.
22 अगस्त 2022- ED ने मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया.
30 अगस्त 2022- सिसोदिया के PNB बैंक लॉकरों की तलाशी.
27 सितंबर 2022- AAP प्रवक्ता विजय नायर की गिरफ्तारी.
28 सितंबर 2022- शराब कारोबारी समीर महेंद्रू की गिरफ्तारी.
10 अक्टूबर 2022- अभिषेक बोनपल्ली की गिरफ्तारी
16 अक्टूबर 2022- मनीष सिसोदिया से पहली बार CBI की 9 घंटे तक पूछताछ.
25 नवंबर 2022- CBI ने शराब घोटाले में 7 लोगों खिलाफ चार्जशीट पेश की, जिसमें सिसोदिया का नाम नहीं था.
30 नवंबर 2022- अमित अरोड़ा की गिरफ्तारी.
14 जनवरी 2023- मनीष सिसोदिया के ऑफिस पर रेड, कम्प्यूटर जब्त किए गए.
19 फरवरी 2023- CBI ने सिसोदिया को पूछताछ के लिए बुलाया, लेकिन बजट की तैयारियों की वजह से वो नहीं पहुंचे.
26 फरवरी 2023- 8 घंटे की पूछताछ के बाद सिसोदिया की गिरफ्तारी.
27 फरवरी 2023- मनीष सिसोदिया को 5 दिन की रिमांड पर भेजा गया.
28 फरवरी 2023- सुप्रीम कोर्ट में सिसोदिया ने जमानत याचिका दायर की, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया.
28 फरवरी 2023- मनीष सिसोदिया का इस्तीफा.
04 मार्च 2023- सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई.
09 मार्च 2023- मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ED ने सिसोदिया को गिरफ्तार किया.