मौसम विभाग ने 27 जुलाई से 30 जुलाई तक हरियाणा के कई इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, इस बीच दिल्ली में भी बारिश जारी रहेगी.
Trending Photos
Weather Update: इन दिनों दिल्ली में लगातार बारिश हो रही है, जिससे बाद मौसम में भी बदलाव देखने को मिल रहा है. बारिश के बाद दिन में निकलने वाली धूप से लोगों को थोड़ी परेशानी भी हो रही है, लेकिन अधिकतम तापमान में कमी दर्ज की गई है. इस बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. 27 जुलाई से 30 जुलाई हरियाणा के कई इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
हरियाणा में भारी बारिश का अलर्ट
पिछले कुछ दिनों से हरियाणा में बारिश का दौर लगातार जारी है. इस बीच मौसम विभाग ने 27 जुलाई से 30 जुलाई तक हरियाणा के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.
Meteorological Department issues a warning of heavy rain in parts of Haryana from 27th July to 30th July. pic.twitter.com/r9wds467aw
— ANI (@ANI) July 26, 2022
दिल्ली में हल्की बारिश
पिछले कुछ दिनों से राजधानी में हल्की से मध्यम बारिश हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 3-4 दिनों तक मौसम का हाल यूं ही बना रहेगा. कुछ इलाकों में मध्यम बारिश के साथ तेज बारिश भी हो सकती है, जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी.
दिल्ली में अधिकतम तापमान में गिरावट
पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश से दिल्ली में अधिकतम तापमान में भी कमी आई है. मंगलवार को यहां का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बारिश की वजह से प्रदूषण में भी कमी आई है.