Trending Photos
Haryana News: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडौली ने हाल ही में नारनौल में सदस्यता अभियान कार्यक्रम के तहत कार्यकर्ताओं का स्वागत किया. इस मौके पर उन्होंने राज्य की महिलाओं के लिए एक महत्वपूर्ण घोषणा की, जिसमें बताया गया कि प्रदेश सरकार जल्द ही महिलाओं के खाते में 2100 रुपये प्रतिमाह डालेगी. यह योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की जाएगी.
महिलाओं के लिए आर्थिक सहायता
बडौली ने कहा कि यह योजना महिलाओं के लिए आर्थिक सहायता का एक महत्वपूर्ण कदम है. उन्होंने मीडिया को बताया कि राज्य सरकार प्रधानमंत्री से इस योजना के शुभारंभ के लिए समय मांग रही है. उम्मीद जताई जा रही है कि अगले महीने तक प्रधानमंत्री का समय मिल जाएगा.
सदस्यता अभियान की जानकारी
प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि उनका दौरा भाजपा के प्राथमिक सदस्य बनाने के लिए है. उन्होंने नारनौल में कार्यकर्ताओं को एप के माध्यम से प्राथमिक सदस्य बनाने की जानकारी दी और अधिक से अधिक सदस्य बनाने की अपील की. भाजपा ने हरियाणा में 20629 बूथों पर 50 हजार प्राथमिक सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है.
ये भी पढ़ें: Delhi Crime: पति-पत्नी के झगड़े में बीच-बचाव करने गए पड़ोसी की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
भ्रष्टाचार पर भाजपा का दावा
बडौली ने कहा कि हरियाणा में 2014 के बाद से सरकारी स्तर पर कोई भ्रष्टाचार नहीं हुआ है. विपक्ष के आरोपों को उन्होंने झूठा करार दिया और कहा कि भाजपा की सरकार गरीबों के हक को उनके घर तक पहुंचाने का काम कर रही है.
कांग्रेस पर प्रतिक्रिया
कांग्रेस पर प्रतिक्रिया देते हुए बडौली ने कहा कि कांग्रेसी लोग झूठ का नेरेटिव सेट करते हैं, लेकिन अब लोग सच्चाई का साथ दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार तीसरी बार बनी है, जो सबको न्याय देने का वादा करती है.
Input: Pradeep Sharma