Noida Vehicles: नोएडा के सेक्टर-62 और 63 में 27 नए पार्किंग की जगह शुरू होने जा रहे हैं. सेक्टर-62 में एमएस कॉन्ट्रैक्टर को चुना गया है, जिसने टेंडर प्रक्रिया में न्यूनतम दरों का प्रस्ताव दिया था.
Trending Photos
Noida News: नोएडा के सेक्टर-62 और 63 में अगले एक सप्ताह के भीतर 27 नए पार्किंग की जगह शुरू होने जा रहे हैं, जिससे क्षेत्रीय लोगों को वाहनों को सुरक्षित और व्यवस्थित तरीके से पार्क करने में मदद मिलेगी. नोएडा प्राधिकरण ने इस परियोजना के लिए तैयारी शुरू कर दी है. अधिकारियों के अनुसार, सेक्टर-62 में एमएस कॉन्ट्रैक्टर को चुना गया है, जिसने टेंडर प्रक्रिया में न्यूनतम दरों का प्रस्ताव दिया था. इस क्षेत्र में करीब 15 स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी.
बनेंगे इतने पार्किंग
वहीं, सेक्टर-63 में पार्किंग संचालन के लिए मल्टी सर्विसेज एजेंसी को चुना गया है, जहां 12 पार्किंग की जगह बनेंगे. दोनों क्षेत्रों में कुल मिलाकर लगभग 3,000 वाहनों की पार्किंग की सुविधा होगी. अधिकारियों का कहना है कि पार्किंग व्यवस्था शुरू होने के बाद स्थानीय निवासियों को अपने वाहनों को उचित स्थान पर खड़ा करने की सुविधा मिलेगी, जिससे सड़कों पर अव्यवस्थित पार्किंग से उत्पन्न होने वाली जाम की समस्या में भी कमी आएगी.
ये भी पढ़ें- केजरीवाल को नई दिल्ली से टक्कर दे रहे पुलिस कांस्टेबल, बोले- इतिहास में...
इस परियोजना से संबंधित एक महत्वपूर्ण पहलू यह है कि इसका मामला जिला अदालत में लंबित है. इस मामले में अब तक तीन-चार सुनवाई हो चुकी हैं. प्राधिकरण अधिकारियों का मानना है कि यदि अदालत का फैसला उनके पक्ष में आता है तो पार्किंग की योजना बिना किसी रुकावट के लागू हो सकेगी. हालांकि, अगर अदालत ने एजेंसी के पक्ष में फैसला दिया तो पार्किंग ठेका रद्द किया जा सकता है. उल्लेखनीय है कि पिछले साल 2022 में पार्किंग टेंडर की अवधि समाप्त हो गई थी, जिसके बाद सड़कों पर वाहनों को मुफ्त पार्किंग की अनुमति दी गई थी. लगभग 1 साल के अंतराल के बाद, अब शहर के 30 स्थानों पर पार्किंग शुल्क फिर से लागू किया गया है, जिससे लोगों को सुविधाजनक पार्किंग की सेवा मिल रही है.