Board Exam 2025: 61 केंद्रों पर होगी परीक्षा, प्रशासन ने दी सुरक्षा और निगरानी की गारंटी
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2652190

Board Exam 2025: 61 केंद्रों पर होगी परीक्षा, प्रशासन ने दी सुरक्षा और निगरानी की गारंटी

Noida News: बोर्ड परीक्षा इस बार 24 फरवरी से 22 मार्च तक आयोजित की जा रही है. वहीं जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि बोर्ड परीक्षा को सही तरीके से कराने और नकल-मुक्त, शांतिपूर्ण और सुरक्षित वातावरण में परीक्षा पूरा कराने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं.

Board Exam 2025: 61 केंद्रों पर होगी परीक्षा, प्रशासन ने दी सुरक्षा और निगरानी की गारंटी

Noids News: 24 फरवरी से 22 मार्च तक आयोजित होने वाली बोर्ड परीक्षा के मद्देनजर, जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में आईआईएमटी कॉलेज ग्रेटर नोएडा के ऑडिटोरियम हॉल में प्रशासन और पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में बोर्ड परीक्षा के सही तरीके से संचालन और नकल-मुक्त, शांतिपूर्ण और सुरक्षित वातावरण में परीक्षा पूरा कराने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए.

इतने परिक्षा केंद्रों पर कराई जाएगी बोर्ड परीक्षा आयोजित 
जिलाधिकारी ने बैठक के दौरान बताया कि जिले में कुल 61 परीक्षा केंद्रों पर बोर्ड परीक्षा आयोजित की जाएगी. उन्होंने अधिकारियों से परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करने और यह सुनिश्चित करने को कहा कि सभी केंद्रों पर सुविधाएं पूरी तरह से मानकों के अनुरूप हों. इसके साथ ही नकल माफिया और असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया, ताकि परीक्षा में किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो.

रखी जाएगी CCTV से निगरानी 
जिलाधिकारी ने यह भी आदेश दिया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर स्ट्रांग रूम बनाए जाएं, जिनमें 24 घंटे CCTV निगरानी रखी जाए. इसके अलावा अधिकारियों को समय पर अपनी ड्यूटी पर उपस्थित होने और अपने दायित्वों को पूरी तरह से निभाने के निर्देश दिए गए. परीक्षा केंद्रों के आसपास सफाई और प्राथमिक उपचार की सुविधा भी सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया है. 

ये भी पढ़ें- नई सरकार और नई उम्मीदों के साथ कल खोलेगी नए युग का द्वार, जानें विकास का नया मॉडल?

कंट्रोल रूम कि की गई है व्यव्सथा 
बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन मंगलेश दुबे ने शासन के आदेशों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए. साथ ही पुलिस उपायुक्त मुख्यालय ने बोर्ड परीक्षा के लिए पुलिस व्यवस्था की जानकारी दी है . जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मवीर सिंह ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और पुलिस अभिरक्षा में जल्दी ही प्रश्न पत्र संबंधित केंद्रों तक पहुंचाए जाएंगे.

इसके अलावा, बोर्ड परीक्षा 2025 के संचालन के लिए एक कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है, जिसके प्रभारी डिप्टी कलेक्टर वेद प्रकाश पांडे होंगे. बैठक में पुलिस उपायुक्त मुख्यालय रवि शंकर निम, एसीपी पुलिस, उप जिलाधिकारी सदर चारुल यादव, उप जिलाधिकारी दादरी अनुज नेहरा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे.