Noida Coronavirus Guidelines: दिल्ली और उससे जुड़े इलाकों में कोरोना के मामले तेजी के साथ बढ़ते देख नोएडा स्वास्थ्य विभाग ने नई गाइडलाइंस जारी कर दी है. नई गाइडलाइंस के तहत सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना और फेस मास्क का उपयोग सुनिश्चित करने की बात कही गई है.
Trending Photos
Noida Coronavirus Guidelines: देशभर में कोरोना वायरस (Corona Virus) के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए सरकार एक बार फिर से सख्त नगर आ रही है. इस बीच स्वास्थ्य विभाग (Health Department) ने नोएडा (Noida) में नई गाइडलाइंस (guidelines) जारी कर दी है. नई गाइडलाइंस के तहत कार्यालयों, स्कूलों (schools), कॉलेजों (colleges) और सिनेमा हॉलों में सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का पालन करना और फेस मास्क (Mask) का उपयोग सुनिश्चित करने की बात कही गई है.
थर्मल टेंपरेचर स्कैनर
नई गाइडलाइंस के दिशानिर्देशों के अनुसार, ऑफिसों में सेनेटाइजर (sanitizer) का इस्तेमाल किया जाएगा. इसी के साथ ऑफिस के एंट्री गेट पर थर्मल टेंपरेचर स्कैनर लगाए जाएं और खांसी (Cough), जुकाम (Cold), बुखार (Fever) और फ्लू (flu) जैसे लक्षण दिखाई देने वाले मरीजों के लिए घर से काम करने की सुविधा होनी चाहिए.
दिल्ली-NCR लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले
दिल्ली से जुड़े इलाकों में कोरोना के मामले तेजी के साथ बढ़ रहे हैं और इसी वजह से शहर के स्वास्थ्य विभाग ने नई गाइडलाइंस को जारी किया है. स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) ताजा आंकड़ों की लिस्ट जारी है, जिसमें 24 घंटे में 20 मरीजों की मौत हुई है. 24 घंटे में 6456 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, 11000 से ज्यादा एक्टिव केस निकलने के बाद अब कोरोना के कुल एक्टिव मामले 49,622 हो गई है.
ये भी पढ़ेंः Covid-19 Cases In India: देशभर में कोरोना का कहर, 8 महीने बाद मिले सबसे ज्यादा पॉजिटिव मरीज
अगस्त 2022 के बाद से कोरोना के सबसे ज्यादा एक्टिव केस (active case) सामने आए हैं. बीते गुरुवार को दिल्ली में कोरोना के 1527 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान दो लोगों की मौत हो गई है. गौतम बौद्ध नगर में गुरुवार को 114 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद नोएडा और ग्रेटर नोएडा में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 396 हो गए हैं, जो कि इस साल अब तक सबसे ज्यादा हैं.
कार्यालयों के लिए ये हैं निर्देश
1. कोविड प्रोटोकाल का पालन करें.
2. मास्क, सैनिटाइजर, सामाजिक दूरी का खास ख्याल रखें
3. कार्यालयों में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें.
4. बिना मास्क कार्यालय में एंट्री होगी.
5. कार्यलयों में थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्था की जाए.
6. कार्यालय के दरवाजे, रेलिंग और पार्किंग को सैनटाइज किया जाए.
7. सर्दी जुकाम, बुखार या फ्लू होने की दशा में घर पर क्वांरटीन.
स्कूल और कॉलेज के लिए ये हैं निर्देश
1. शिक्षकों, बच्चों को मास्क पहनने के साथ सामाजिक दूरी का खास ध्यान रखें
2. बच्चों को बैठाने में दूरी का खास ख्याल रखें
3. स्कूल और कॉलेज में थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्था करें
4. स्कूल और कॉलेज में हाथ धोने के लिए साबून, हैंड सैनिटाइजर की पर्याप्त व्यवस्था
5. दरवाजे, रेलिंग और झूले को सैनिटाइज कराना न भूलें
6. सर्दी, खांसी जुकाम और बुखार से पीड़ित बच्चों को स्कूल और कॉलेज न भेजा जाए.
अस्पतालों के लिए ये निर्देश किए जारी
1. मास्क, सैनिटाइजर का खास इंतजाम करें
2. साफ-सफाई का खास ध्यान रखें
3. बिना मास्क प्रवेश नहीं होगा
4. प्रवेश द्वार पर थर्मल स्कैनिंग का इंतजाम करें
5. दरवाजे, रेलिंग का सैनिटाइजेशन जरूर करें
6. फीवर हेल्प डेस्क की स्थापना करें.
सिनेमा हॉल/मल्टीप्लेक्स के लिए ये निर्देश हुए जारी
1. मास्क अनिवार्य और सोशल डिस्टेंसिंग पर खास जोर दिया जाएगा
2. प्रवेश द्वार पर थर्मल स्कैनिंग होनी चाहिए
3. एक्सीलेटर, दरवाजे और रेलिंग का सैनिटाइजेशन होना चाहिए