Noida Crime News: नोएडा के एक ऑफिस में कर्मचारी ने दी जान, पुलिस हिरासत में सहकर्मी
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2644764

Noida Crime News: नोएडा के एक ऑफिस में कर्मचारी ने दी जान, पुलिस हिरासत में सहकर्मी

नोएडा में एक प्राइवेट कंपनी के ऑफिस में एक कर्मचारी ने आत्महत्या कर ली. 32 वर्षीय दीप ने पंखे से लटककर जान दी, जिससे ऑफिस में हड़कंप मच गया.

Noida Crime News: नोएडा के एक ऑफिस में कर्मचारी ने दी जान, पुलिस हिरासत में सहकर्मी

Noida Crime News: नोएडा में एक प्राइवेट कंपनी के ऑफिस में एक कर्मचारी ने आत्महत्या कर ली. 32 वर्षीय दीप ने पंखे से लटककर जान दी, जिससे ऑफिस में हड़कंप मच गया. यह घटना सेक्टर-9 स्थित कंपनी में हुई, जहां अन्य कर्मचारियों ने उसकी स्थिति देखी और तुरंत पुलिस को सूचित किया.   

पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. इस मामले में पुलिस ने एक अन्य कर्मचारी को हिरासत में लिया है और जांच शुरू कर दी है.   

मृतक की पहचान
पुलिस ने मृतक की पहचान दीप के रूप में की है. वह प्राइवेट कंपनी में कार्यरत था. पुलिस का कहना है कि दीप ने ऑफिस के अंदर पंखे से लटककर आत्महत्या की. इस घटना ने सभी कर्मचारियों को झकझोर दिया है.  

ये भी पढ़ें: Jamia Millia University: जामिया कैंपस में सुबह-सुबह पुलिस रेड, 14 छात्रों को लिया हिरासत में, जानें पूरा मामला

 

जांच की प्रक्रिया
नोएडा फेस-1 थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अमित भड़ाना ने बताया कि सभी एंगल से जांच की जा रही है. कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है, जिससे कि घटना के कारणों का पता लगाया जा सके. दीप के परिवार को इस घटना की जानकारी मिलते ही घर में कोहराम मच गया. परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, जिससे यह स्पष्ट हो सके कि मौत का कारण आत्महत्या था या इसके पीछे कोई और वजह छिपी हुई है.