Cyber Crime: मनी ऑन नवाकर कंपनी का भंडाफोड़, लोन दिलाने के नाम पर ठगी
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2639451

Cyber Crime: मनी ऑन नवाकर कंपनी का भंडाफोड़, लोन दिलाने के नाम पर ठगी

Noida Cyber Crime: नोएडा से एक साइबर क्राइम का मामला सामने आया है, जहां सेक्टर-63 पुलिस और साइबर सेल टीम ने लोन दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने इस मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. 

Cyber Crime: मनी ऑन नवाकर कंपनी का भंडाफोड़, लोन दिलाने के नाम पर ठगी

Noida News: नोएडा के थाना सेक्टर-63 पुलिस और साइबर सेल टीम ने लोन दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ये आरोपी 'मनी ऑन नवाकर' नामक कंपनी के माध्यम से लोगों को लोन दिलाने का झांसा देते थे. सर्विस चार्ज के नाम पर पैसे ऐंठते थे. गिरफ्तार किए गए आरोपी अरिहन्त जैन, धर्मेन्द्र और आकाश हैं, जिन्हें सेक्टर 63 स्थित एच-169 से पकड़ा गया.

पुलिस ने आरोपियों के पास से 4 लैपटॉप, 14 मोबाइल फोन, 1 प्रिंटर, 18 चेकबुक, 5 चेक, 50 विजिटिंग कार्ड और 9 मोहरे बरामद किए हैं. इन आरोपियों ने मनी ऑन नवाकर फाइनेंशियल सर्विसेज, मनी वन मैनेजमेंट सर्विसेज और नवाकर फाइनोविजन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड नाम से कंपनियां बना रखी थीं. इन कंपनियों के माध्यम से उन्होंने सोशल मीडिया पर लोन दिलाने का विज्ञापन दिया और फिर लोन के इच्छुक लोगों से दस्तावेज तथा 3% सर्विस चार्ज और 18% GST के रूप में पैसे ले लिए. हालांकि, जब इन लोगों को लोन नहीं मिलता था और वे आरोपी से संपर्क करने की कोशिश करते थे, तो आरोपियों ने उनका फोन उठाना बंद कर दिया.

ये भी पढ़ें- Delhi CM Oath Ceremony: इस दिन हो सकता है दिल्ली के नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण

एडिशनल DCP ने बताया कि आरोपियों के खातों की जांच करने पर पाया गया कि उनके खातों पर साइबर कम्पलेन गुजरात और मध्य प्रदेश से रजिस्टर्ड थे. इसके अलावा, कोटक महिंद्रा बैंक और फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक पर भी शिकायतें दर्ज थीं. इन आरोपियों ने अधिकतर दूर-दराज के इलाकों से ग्राहकों को निशाना बनाया था, ताकि कोई उनके खिलाफ शिकायत न कर सके. अब तक करीब 100 लोग इनके शिकार बन चुके हैं. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया है. मामले की गहरी जांच जारी है.

Input- Vijay1 Kumar