Trending Photos
Noida News: बोनी कपूर ने हाल ही में YEIDA (Yamuna Expressway Industrial Development Authority) को इंटरनेशनल फिल्म सिटी के लिए मास्टर प्लान सौंपा है. इस परियोजना का निर्माण जल्द ही शुरू होगा. बोनी कपूर ने कहा कि मास्टर प्लान की मंजूरी के बाद साइट पर निर्माण कार्य प्रारंभ हो जाएगा. पहले तीन वर्षों में उनकी कंपनी को कई फिल्म स्टूडियो और एक फिल्म इंस्टीट्यूट स्थापित करना होगा. पूरी फिल्म सिटी का निर्माण आठ वर्षों में पूरा होने की उम्मीद है.
फिल्म सितारों के लिए सुविधाएं
इस फिल्म सिटी में शूटिंग के लिए 10-12 शानदार विला बनाए जाएंगे, जिनमें निजी स्विमिंग पूल और अन्य सुविधाएं होंगी. कपूर ने बताया कि रामोजी फिल्म सिटी की शुरुआत के समय कोई प्रतिस्पर्धा नहीं थी और अब हम बेहतर इक्विपमेंट सुविधाएं उपलब्ध कराएंगे.
फिलम सिटी के निर्माण की चुनौतियां
बोनी कपूर ने कहा कि पहले फेज का काम जनवरी से शुरू होगा और इसे तीन वर्षों में पूरा करने का लक्ष्य है. उन्होंने उपकरणों के क्षतिग्रस्त होने की चिंता का भी उल्लेख किया, जिसमें कुछ लेंसों की कीमत 60-70 लाख रुपए हो सकती है. हालांकि, फिल्म सिटी में इन समस्याओं का समाधान किया जाएगा.
फिलम सिटी के पहले फेज का विस्तार
फिल्म सिटी का पहला चरण 230 एकड़ में विकसित किया जाएगा, जिसमें 155 एकड़ फिल्म उद्योग से जुड़ी सुविधाएं और 75 एकड़ में व्यवसायिक गतिविधियां शामिल होंगी. इस परियोजना पर 1510 करोड़ रुपए खर्च होंगे.
फिलम सिटी का दूसरा और तीसरा फेज
दूसरे चरण में होटल और रिसॉर्ट विकसित किए जाएंगे, जबकि तीसरे चरण में रिटेल स्टोर का विकास होगा. इस दौरान पूरी फिल्म सिटी के विकास कार्य पूर्ण होंगे, जिससे इसे एक प्रमुख फिल्म निर्माण केंद्र बनाया जा सकेगा.
फिल्म सिटी को बनने में कहां कितना होगा खर्च
नोएडा में बनने वाली फिल्म सिटी में लगभग 1513 करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा. इसके साथ ही रिटेल मॉल, फिल्म इंस्टीट्यूट और अन्य इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास पर भी भारी राशि खर्च की जाएगी. कुल मिलाकर यह परियोजना 5000 करोड़ रुपए से अधिक की होगी.
फिल्म सिटी में सुविधाएं
यह फिल्म सिटी अपनी अनोखी सुविधाओं के लिए जानी जाएगी. यहां थ्री डी स्टूडियो, 360 डिग्री घूमने वाले सेट, और साउंड रिकॉर्डिंग, एडिटिंग व एनिमेशन स्टूडियो होंगे. यह सुविधाएं फिल्म निर्माण को और भी आसान और आकर्षक बनाएंगी.
शिक्षा और रिसर्च का केंद्र
फिल्म सिटी में एक फिल्म विश्वविद्यालय भी स्थापित किया जाएगा, जहां छात्र फिल्म निर्माण की आधुनिक तकनीक सीख सकेंगे. इसके अलावा, फिल्म से जुड़े विषयों पर रिसर्च भी किया जाएगा, जिससे नई तकनीकों का विकास हो सके.
फिल्म टूरिज्म को बढ़ावा
फिल्म टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए विशेष स्टूडियो बनाए जाएंगे, ताकि लोग फिल्म शूटिंग के दौरान इसे देख सकें. यह फिल्म सिटी न केवल फिल्म निर्माण के लिए, बल्कि एक टूरिज्म डेस्टिनेशन के रूप में भी विकसित होगी.