Pet Roll Carnival: 9 फरवरी को शिवालिक पार्क, सेक्टर-33 में एक अनोखा डॉग शो पेट रोल कार्निवल आयोजित किया जा रहा है. इसे नोएडा प्राधिकरण द्वारा आयोजित किया जा रहा है. इसमें पालतू कुत्तों के मालिकों को भाग लेने के लिए पेट रोल डॉट कॉम पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा.
Trending Photos
Noida News: नोएडा प्राधिकरण द्वारा 9 फरवरी को शिवालिक पार्क, सेक्टर-33 में एक अनोखा डॉग शो पेट रोल कार्निवल आयोजित किया जाएगा. यह कार्यक्रम रविवार को सुबह 10 बजे से रात 9 बजे तक चलेगा. पालतू कुत्तों के मालिकों को प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पेट रोल डॉट कॉम पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इस डॉग शो में 250 से अधिक कुत्ते 35 अलग-अलग नस्लों में विभाजित होकर मुकाबला करेंगे. प्रतियोगिता में अंतरराष्ट्रीय स्तर के तीन जज, विक्टोरिया जेवेनको (चेक गणराज्य), फिलिप एंड्रिक (जर्मनी) और ओल्गा खमेलवस्काया (यूक्रेन) कुत्तों का मूल्यांकन करेंगे. प्रत्येक जज 12 टॉप डॉग्स का चयन कर पुरस्कार वितरण करेंगे.
कार्यक्रम का एक प्रमुख आकर्षण पेट फैशन शो होगा, जिसमें पालतू कुत्ते अपने स्टाइल का प्रदर्शन करेंगे. इसके अलावा बेस्ट लेडी डॉग हैंडलर और बेस्ट चाइल्ड डॉग हैंडलर (14 से 18 वर्ष) को भी पुरस्कार दिए जाएंगे. अलग-अलग संगीत बैंड और डीजे कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे. दर्शकों के लिए 10 खाद्य स्टॉल लगाए जाएंगे, जिनमें वे अलग-अलग स्वादिष्ट खानों का लुत्फ उठा सकते हैं. इसके अलावा, स्कूपी स्क्रब द्वारा पेट ग्रूमिंग और ट्रेनिंग डेमोंस्ट्रेशन भी किया जाएगा. प्रमुख कुत्तों की नस्लों में जर्मन शेफर्ड, गोल्डन रिट्रीवर, साइबेरियन हस्की, लैब्राडोर रिट्रीवर, बीगल, बॉक्सर, सेंट बर्नार्ड, पग और कई अन्य शामिल होंगे.
ये भी पढ़ें- दिल्ली में AAP को 24 से 29 सीटों का हो सकता है नुकसान, Exit Poll में कांटे की टक्कर
कार्यक्रम में के9 स्कूल द्वारा पेट एगिलिटी और आज्ञाकारिता शो प्रस्तुत किया जाएगा, जिसमें भारत के सबसे कुशल कुत्तों का प्रदर्शन होगा. पालतू कुत्तों को गोद लेने के लिए एनजीओ द्वारा ऑन-द-स्पॉट गोद लेने की सुविधा भी उपलब्ध होगी. इसके साथ ही मुफ्त पशु चिकित्सा परामर्श और प्राथमिक चिकित्सा सेवाएं भी दी जाएंगी. प्राधिकरण के मुताबिक, कार्यक्रम में प्रीमियम डॉग फूड्स, डॉग एक्सेसरीज, डॉग क्लोथिंग और ट्रीट्स ब्रांड्स के स्टॉल भी लगाए जाएंगे, जिससे डॉग प्रेमियों को एक बेहतरीन अनुभव मिलेगा.