Nuh News: नूंह में पिछले 5 दिनों से नगर परिषद के कर्मचारी क्रमिक भूख हड़ताल पर हैं. उनका कहना है कि सरकार बात तो मान लेती है, लेकिन उसका नोटिफिकेशन जारी नहीं करती है.
Trending Photos
Nuh News: नूंह में नगर पालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के आह्वान पर नगर परिषद के कर्मचारी क्रमिक भूख हड़ताल पर हैं. 25 सितंबर से शुरू हुई क्रमिक भूख हड़ताल का आज पांच वा दिन है. भूख हड़ताल पर बैठे नगर परिषद के कर्मचारियों ने कार्यालय के बाहर धरना दिया और अपनी मांगों को लेकर जमकर नारेबाजी की व हाथों में काले झंडे तथा झाड़ू को उल्टा कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई.
ये भी पढ़ें: Faridabad News: फरीदाबाद के होटल में पुलिस की रेड, युवक-युवतियों सहित संदिग्ध सामान बरामद
नगर परिषद के कर्मचारियों में सरकार के खिलाफ काफी गुस्सा है. उन्होंने कहा कि सरकार के साथ कई बार बैठकें हो चुकी हैं, लेकिन सरकार का प्रतिनिधिमंडल मांगों पर सहमति तो जता देता है, लेकिन उनका नोटिफिकेशन जारी नहीं करता. जब तक नोटिफिकेशन जारी नहीं होगा, तब तक कोई भी मांगें पूरी नहीं होंगी.
सरकार के इस रवैये के खिलाफ कर्मचारियों में गुस्सा है. नूंह नगर परिषद कर्मचारियों ने कहा कि क्रमिक भूख हड़ताल 25 सितंबर से 29 सितंबर तक की गई है. आज भूख हड़ताल का पांचवा दिन है. यह भूख हड़ताल 5 दिनों के लिए की गई थी. भूख हड़ताल के बाद आगे का निर्णय लिया जाएगा. इस दौरान 5 कर्मचारी कार्मिक भूख हड़ताल पर बैठे हैं. नूंह नगर परिषद से केंद्रीय कमेटी के सदस्य सुभाष गुर्जर ने कहा कि अगर हरियाणा सरकार ने कर्मचारियों की जायज मांगों को पूरा नहीं किया तो 15 अक्टूबर को रोहतक में एक रैली होगी, जिसमें नगर पालिका, नगर परिषद तथा नगर निगम के सभी कर्मचारी शामिल होंगे.
इस रैली में आगे की रणनीति का अहम फैसला लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि छटनिग्रस्त कर्मचारियों को डयूटी पर लेकर रोल पर करने, फायर विभाग को शहरी स्थानीय निकाय विभाग में शामिल करने, अनुबंधित कर्मचारियों, मैन पावर के ठेकों व वर्कआउट सोर्स, ऑपरेशनल एन्ड मेंटेनेंस, डोर-टू-डोर, पार्ट 1 व पार्ट-2, दैनिक वेतनभोगी, डीसी रेट पर लगे सभी सफाई व सीवर कर्मचारियों, फायर मैनों व ड्राइवरों व ग्रुप सी व डी के कर्मचारियों को एक कलम से पक्का करने, पक्का करने तक सभी भत्तों सहित समान काम-समान वेतन देने की मांग की गई है.
Input: Anil Mohania