PFI पर पांच साल के लिए प्रतिबंध लगाए जाने के बाद उग्र प्रदर्शन की संभावना के बीच दिल्ली पुलिस हाई अलर्ट पर है. सभी जगहों पर गश्त की जा रही है, साथ ही आंसू गैस के गोले के इस्तेमाल का व्यवहारिक अभ्यास भी तेज कर दिया गया है.
Trending Photos
नई दिल्ली: देशभर में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के ठिकानों पर NIA की छापेमारी के बाद केन्द्र सरकार ने PFI पर पांच साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया है, जिसके बाद दिल्ली पुलिस अलर्ट पर है. किसी भी तरह के आंदोलन को देखते हुए पुलिस के द्वारा सुरक्षा बढ़ा दी गई है, साथ ही संवेदनशील जगहों पर गश्त की जा रही है. PFI पर डिजिटल स्ट्राइक (Digital strike on PFI) करते हुए ट्विटर (Twitter), फेसबुक (Facebook), इंस्टाग्राम (Instagram) और यूट्यूब (Youtube) ने भी PFI और उसके प्रमुख नेताओं के अकाउंट भारत मे बंद कर दिए हैं.
PFI पर बैन से गदगद हरियाणा CM मनोहर लाल, बोले- देश विरोधी गतिविधि नहीं होगी बर्दाश्त
इन जगहों की बढ़ी सुरक्षा
PFI पर बैन के बाद नॉर्थ ईस्ट दिल्ली का इलाका सबसे संवेदनशील माना जा रहा है, यहां सीलमपुर, जाफराबाद जैसे इलाके आते हैं जहां पर नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में उग्र प्रदर्शन देखने को मिला था. पुलिस ने इन इलाकों में आंसू गैस के गोले के इस्तेमाल का व्यवहारिक अभ्यास तेज कर दिया है. वज्र, मल्टी बैरल लांचर, वाटर कैनन की भी व्यापक स्तर पर ड्रिल की जा रही है.
इस बात का अभ्यास किया जा रहा है कि दंगे जैसी स्थिति में आंसू गैस के गोले छोड़ने और भीड़ नियंत्रित करने में फोर्स का डिप्लॉयमेंट कैसे किया जाएगा. उत्तरी पूर्वी दिल्ली में ढाई सौ से ज्यादा पुलिसकर्मियों ने अभ्यास में आंसू गैस के गोले का भी इस्तेमाल किया. इसमें तीन पुलिस स्टेशनों के पुलिसकर्मी मौजूद रहे. सभी जगहों पर दिल्ली पुलिस दिन और रात लगातार पैदल गश्त कर रही है. वहीं घरों के बाहर तंग गलियों और छतों पर भी निगरानी की जा रही है, जिससे किसी भी तरह का आपत्तिजनक समान एकत्र न किया जा सके.
PFI के खिलाफ ऑपरेशन ऑक्टोपस के तहत कार्रवाई, दिल्ली के कई इलाकों में धारा 144 लागू
PFI के बैन होने के बाद अब डिजिटल स्ट्राइक (Digital strike) भी शुरू कर दी गई है, जिसके बाद PFI के कई नेताओं के ट्विटर (Twitter), फेसबुक (Facebook), इंस्टाग्राम (Instagram) और यूट्यूब (Youtube) अकाउंट को भारत में बैन कर दिया गया है. PFI से जुड़े कुछ अकाउंट अभी सोशल मीडिया में एक्टिव दिख रहे हैं जो जल्द ही बंद हो जाएंगे.
ये अकाउंट हुए बैन
1. @pfiofficial यूजरनेम वाला PFI का आधिकारिक ट्विटर अकाउंट.
2. @anispfi यूजरनेम वाला PFI के महासचिव अनीस अहमद का अकाउंट.
3. @oma_salam यूजरनेम वाला PFI के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओ एम ए सलाम का अकाउंट.
4. @EMAbdulRahiman1 यूजरनेम वाला PFI के वाइस प्रेसिडेंट ईएमए अब्दुल रहिमान का अकाउंट.
5. @SajidbinSayed यूजरनेम वाला PFI की छात्र विंग सीएफआई (CFI) के प्रेसिडेंट साजिद बिन का ट्विटर अकाउंट.