Amazon River: अक्सर हमने यही देखा है कि लगभग हर नदी पर कोई न कोई पुल जरूर बना रहता है, लेकिन क्या आपको पता एक नदी ऐसी है जिसपर आज तक कोई पुल नहीं बना. आइए जानते हैं कौन सी है वो नदी.
देश-विदेश हमेशा यही देखा गया है कि हर नदीं पर कोई न कोई पुल जरूर बना होता है. लेकिन क्या आपने कभी यह सुना है कि एक ऐसी नदी भी है जिसपर आज तक कोई पुल ही बना.
यह नदी और कोई नहीं बल्कि, अमेजन नदी है. इसका नाम दुनिया की सबसे बड़ी नदियों में से एक में आता है. दलअसल ऐसा माना जाता है कि इस नदी के किनारे मिट्ठी काफी ज्यादा नरम है.
यही कारण है कि यहां आज तक कोई पु नहीं बना और अगर पुल बनाया जाए तो यहां अच्छा-खासा खर्चा हो सकता है. ऐसे में सबका यही सोचना होता है कि यहां लोगों की कोई जरूरत ही नहीं तो यहां पल बनाकर होगा क्या.
वहीं दूसरी तरफ देखा जाए तो अमेजन नदी की चौड़ाई बहुत अधिक है. यहां पुल बनाना में काफी अधिक परेशानी होगी. यह भी एक कारण है कि यहां पर कोई पुल नहीं बन पाता है.
अमेजन नदी जहां से शुरू होती है और जहां तक बहती है. जिन रास्तों से यह गुजरती है उस जगह पुल की जरूरत नहीं है. ऐसा इसलिए जिन जगहों से यह नदी गुजरती है, वहां की जनसंख्या बहुत कम है