Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे कल 8 फरवरी 2025 को घोषित होंगे, जिससे यह साफ होगा कि दिल्ली की सत्ता किसके हाथों में जाएगी. चुनावी नतीजों का इंतजार अब केवल एक दिन बाकी है. वोटों की गिनती 8 फरवरी को सुबह 8 बजे से शुरू होगी. चुनाव आयोग और प्रशासन ने सुरक्षा को लेकर पूरी तैयारी की है.
दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणाम 8 फरवरी 2025 को घोषित होंगे, जिनसे यह तय होगा कि दिल्ली की अगली सरकार किसके हाथों में जाएगी
वोटों की गिनती 8 फरवरी को सुबह 8 बजे से शुरू होगी, और चुनाव आयोग ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। कुल 70 स्ट्रांग रूम बनाए गए हैं, जहां ईवीएम सुरक्षित रखी गई हैं.
दिल्ली विधानसभा चुनाव में 70 सीटों के लिए 699 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिसमें आम आदमी पार्टी, भाजपा और कांग्रेस के बीच मुख्य मुकाबला है. महत्वपूर्ण क्षेत्रों में नई दिल्ली और कालकाजी शामिल हैं.
चुनावी नतीजे भारत चुनाव आयोग की वेबसाइट (eci.gov.in) और रिजल्ट पोर्टल (results.eci.gov.in) पर देखे जा सकते हैं.
चुनाव के नतीजे देखने के लिए सबसे पहले चुनाव आयोग के results.eci.gov.in पर जाकर लिंक को क्लिक करें. फिर आपके सामने असेंबली इलेक्शन रिजल्ट का ऑप्शन आएगा उसपर जाना है. वहां आप अपने विधानसभा के हिसाब से रिजल्ट देख सकते हैं.