Advertisement
trendingPhotos/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2565739
photoDetails0hindi

Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो की गोल्डन लाइन को बढ़ने की तैयारी में DMRC, जानें पूरी जानकारी

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (डीएमआरसी) ने इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (आईजीआई) और नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बीच कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है. एरोसिटी से कालिंदी कुंज तक गोल्डन लाइन को जोड़ने की योजना बनाई गई है.

गोल्डन लाइन का विस्तार

1/5
गोल्डन लाइन का विस्तार

गोल्डन लाइन का वर्तमान प्रोजेक्ट एरोसिटी से तुगलकाबाद तक है. कालिंदी कुंज के साथ जुड़ने के बाद, यह बॉटनिकल गार्डन तक सीधी कनेक्टिविटी प्रदान करेगा. इससे यातायात में सुधार होगा और यात्रियों को समय की बचत होगी.

 

ट्रैक निर्माण की जानकारी

2/5
ट्रैक निर्माण की जानकारी

डीएमआरसी के एक अधिकारी के अनुसार, तुगलकाबाद से कालिंदी कुंज तक पांच किलोमीटर का एलिवेटेड ट्रैक बनाया जाएगा. इसके लिए सरिता विहार, मदनपुर खादर और एक अन्य स्टेशन की आवश्यकता होगी. इस ट्रैक के निर्माण के लिए यमुना प्राधिकरण को 950 करोड़ रुपए का प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया है.

कनेक्टिविटी का महत्व

3/5
कनेक्टिविटी का महत्व

गोल्डन लाइन और मजेंटा लाइन के कालिंदी कुंज पर जुड़ने से बॉटनिकल गार्डन तक यात्रा करना आसान हो जाएगा. इसके साथ ही, एक्वा लाइन को सेक्टर 142 से बॉटनिकल गार्डन तक जोड़ने का रूट चार्ज भी तैयार है. यह ट्रैक नोएडा, ग्रेटर नोएडा और दिल्ली के निवासियों के लिए आईजीआई और नोएडा एयरपोर्ट तक पहुंच को सरल बनाएगा.

 

ई-बसों की सुविधा

4/5
ई-बसों की सुविधा

परी चौक से एयरपोर्ट तक ई-बसों और अन्य सुविधाओं की शुरुआत पर जोर दिया जा रहा है. इससे जेवर एयरपोर्ट या आईजीआई जाने वाले यात्रियों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.

समयसीमा और अनुमोदन

5/5
समयसीमा और अनुमोदन

डीएमआरसी ने इस ट्रैक को तीन वर्षों में पूरा करने का दावा किया है. हालांकि, यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने कहा है कि सरकार की मंजूरी आवश्यक है. वह जल्द ही इस प्रस्ताव को मुख्यमंत्री के समक्ष रखेंगे.