G20 समीट को लेकर दिल्ली में ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर दिया गया है. इस वजह से दिल्ली मेट्रो में भी यात्रियों की संख्या में उछाल देखा गया है. दिल्ली मेट्रो में बीते दिन 4 सितंबर को 71 लाख से ज्यादा लोगों ने यात्रा किया.
बता दें कि G20 को लेकर दिल्ली में ट्रैफिक एडवाइजरी जारी किया गया है, जिस वजह से यात्री सड़क यातायात के जगह मेट्रो से यात्रा करना पसंद कर रहे हैं.
वहीं बता दें कि बीते 29 अगस्त 2023 दिन दिल्ली मेट्रो में 69.94 लाख यात्रियों ने यात्रा की थी, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड था, लेकिन एक हफ्ते में यात्रियों ने ये रिकॉर्ड तोड़ भी तोड़ दिया.
बीते 4 सितंबर को दिल्ली मेट्रो में 71.03 लाख लोगों ने यात्रा किया है. यात्रियों के मामले में ये अब तक का सबसे ज्यादा यात्रियों वाला दिन रहा.
G20 की तैयारियों के बीच दिल्ली मेट्रो में यात्रियों की संख्या भी बढ़ी है. DMRC ने नया रिकॉर्ड बनाया है. बता दें कि ट्रैफिक जाम से बचने के लिए दिल्लीवासी मेट्रो में यात्रा करना पसंद कर रहे हैं.
राजधानी दिल्ली में G20 सम्मेलन को लेकर लगातार तैयारियां चल रही हैं. इस वजह से सड़कों पर ट्रैफिक की समस्याएं भी सामने आ रही हैं. इसी के साथ दिल्ली मेट्रो ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है.