Advertisement
trendingPhotos/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2318052
photoDetails0hindi

Delhi Metro: दिल्ली के इस रूट पर बिना ड्राइवर के दौड़ती है मेट्रो, अब चालक केबिन भी हटे

Delhi Metro Magenta line: अगर आप दिल्ली मेट्रो में सफर करते हैं तो ये खबर आपके काम की है. दिल्ली मेट्रो के मजेंटा लाइन पर चलने वाली सभी 29 स्वचालित मेट्रो से चालक केबिन हटा दिया गया है. इससे पहले और आखिरी केबिन में थोड़ी ज्यादा जगह हो जाएगी. इसके साथ ही ड्राइवरलेस मेट्रो चलाने वाला दिल्ली देश का पहला शहर बन गया है. 

मेजेंटा लाइन

1/5
मेजेंटा लाइन

दिल्ली मेट्रो की मेजेंटा लाइन पर चलने वाली सभी ट्रेनों से चालक केबिन हटा दिया, जिसकी वजह से अब इसमें ज्यादा यात्री सफर कर सकेंगे. 

 

स्वचालित मेट्रो कॉरिडोर

2/5
स्वचालित मेट्रो कॉरिडोर

दिल्ली मेट्रो की मेजेंटा लाइन पहला स्वचालित मेट्रो कॉरिडोर है, जो लगभग 37 किलोमीटर लंबा है. शुरुआत में सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखते हुए इसमें ऑपरेटर्स को रखा गया था, बाद में इन्हें हटा दिया गया. 

 

साल 2020

3/5
साल 2020

इस रूट में साल 2020 से स्वचालित मेट्रो का परिचालन शुरू कर दिया गया है. 

 

पिंक लाइन

4/5
पिंक लाइन

मेजेंटा लाइन के बाद 25 नवंबर 2021 से पिंक लाइन पर भी स्वचालित मेट्रो का परिचालन शुरू कर दिया गया है. 

 

चालक केबिन

5/5
चालक केबिन

कुछ समय बाद पिंक लाइन मेट्रो से भी चालकों के कबिन हटा दिए जाएंगे, जिससे ज्यादा संख्या में लोग सफर कर सकेंगे.