Delhi-NCR Weather Update: सावन के आखिरी सप्ताह और स्वंत्रता दिवस के दिन भी झमाझम बारिश हुई और फिर से मौसम सुहाना हो गया. दिल्ली एनसीआर में लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली हैं. मौसम विभाग ने पहले ही आज के लिए येलो अलर्ट जारी किया था और साथ ही आगे कुछ दिनों के लिए भी बारिश की संभावना जताई हैं.
Delhi Weather: दिल्ली में शाम से हो रही झमाझम बारिश ने लोगों को दो दिनों से हो रही उमस भरी गर्मी से राहत दी है. मौसम विभाग ने पहले ही आज के लिए येलो अलर्ट जारी किया था.
Delhi Waterlogging: ज्यादा देर तक बारिश होने पर जल भराव और ट्रैफिक जाम होने की संभावना है. वहीं स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी होने से जाम की समस्या उतनी देखने को नहीं मिलेगी.
Delhi-NCR Weather: मौसम विभाग ने गुरुवार को दिनभर बादल छाए रहने, बिजली चमकने और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है. वहीं IMD ने इस पुरे सप्ताह रुक-रुककर बारिश होने की बात कही है.
IMD Weather Prediction: IMD के अनुसार अगले 4 से 5 दिन तक हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्य बारिश होने की संभावना है. वहीं दिल्ली, एनसीआर क्षेत्र, हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश और राजस्थान में हल्की से भारी बारिश होने की संभावना जताई है.
Weather Prediction For next 24 Hours: मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान पश्चिम बंगाल, बिहार, सिक्किम, पूर्वोत्तर भारत, तमिलनाडु के कुछ क्षेत्र, हरियाणा, दिल्ली, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और गुजरात क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है.