दिल्ली-एनसीआर में पिछले 24 घंटे के दौरान हवाओं की गति काफी तेज हो गई है. 25 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही है, जिस वजह से शाम की सर्दी बढ़ गई है.
ठंडी तेज हवा चलने के कारण तापमान में एक डिग्री की गिरावट देखने को मिली है. यहीं वजह है कि कल दिल्ली का अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया है, वहीं न्यूनतम तापमान 7 से 9 डिग्री पर बना रहा.
मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक ठंडी हवाओं की गति अभी बनी रहेगी और ठंडी हवाएं चलती है. वहीं अब कोहरा देखने को नहीं मिलेगा. मौसम साफ रहेगा. धूप खिलेगी, लेकिन शाम होते-होते ठंडी हवाओं का असर और बढ़ने के आसार है.
लोगों को तेज और ठंडी हवा का सामना करना पड़ेगा लेकिन तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को नहीं मिलेगा. वहीं 12 फरवरी तक कभी बादल तो कभी मौसम साफ रहेगा.
दिल्ली-एनसीआर में फिलहाल बारिश का कोई पूर्वानुमान अभी नजर नहीं आ रहा है. लेकिन बादलों की आवाजाही देखने को मिलेगी. उस वजह से ठिठुरन बनी रहेगी.