Advertisement
trendingPhotos/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2618484
photoDetails0hindi

Delhi NCR Weather: दिल्लीवालों सावधान! NCR का बदला मिजाज, 1 फरवरी तक होगी बारिश, पढ़ें खास बाते

दिल्ली एनसीआर में इस हफ्ते मौसम ठंड से राहत देने वाला रहेगा. हालांकि, पश्चिमी विक्षोभ का बड़ा प्रभाव दिल्ली में नहीं दिखाई देगा. मौसम विभाग के अनुसार दो पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करेंगे.

दो पश्चिमी विक्षोभ का असर

1/5
दो पश्चिमी विक्षोभ का असर

मौसम विभाग के अनुसार दो पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करेंगे. पहला विक्षोभ 29 जनवरी से और दूसरा 1 फरवरी से सक्रिय होगा, जिसके चलते 29 जनवरी से 1 फरवरी तक बर्फबारी और हल्की बारिश की संभावना है. 30 जनवरी से 1 फरवरी के दौरान पश्चिमी हिमालय के समीपवर्ती मैदानी इलाकों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है.

 

दिल्ली में तापमान में बढ़ोतरी

2/5
दिल्ली में तापमान में बढ़ोतरी

दिल्ली एनसीआर में इस हफ्ते तापमान में बढ़ोतरी देखी जाएगी. अधिकतम तापमान 22 से 24 डिग्री और न्यूनतम तापमान 7 से 9 डिग्री सेल्सियस तक रहने की उम्मीद है. 27 जनवरी को दिल्ली में सुबह धुंध छाई रह सकती है, जबकि दिन में आसमान साफ रहेगा. हल्की हवाओं की गति 10 किमी प्रति घंटा तक दर्ज की जा सकती है.

 

28 जनवरी से बादल और कोहरा

3/5
28 जनवरी से बादल और कोहरा

28 जनवरी से मौसम में बदलाव होगा. सुबह हल्का कोहरा और शाम को आंशिक रूप से बादल नजर आ सकते हैं. हालांकि तापमान में ज्यादा बदलाव की संभावना नहीं है. 29 से 31 जनवरी के बीच सुबह हल्के से मध्यम कोहरे का अनुमान है. आसमान आंशिक रूप से बादल रह सकता है, लेकिन बारिश के आसार नहीं हैं.

 

फरवरी की शुरुआत का मौसम

4/5
फरवरी की शुरुआत का मौसम

1 फरवरी को 31 जनवरी जैसा ही मौसम रहने का अनुमान है. अधिकतम तापमान 24 से 26 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9 से 11 डिग्री के बीच रहेगा. दिल्ली एनसीआर में इस हफ्ते ठंड के जाने के संकेत हैं. दिन और रात दोनों के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है. 

 

27 जनवरी की सुबह AQI 196 रहा

5/5
27 जनवरी की सुबह AQI 196 रहा

दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 27 जनवरी की सुबह 196 रहा, जो मध्यम श्रेणी में आता है. हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान और पंजाब के कुछ हिस्सों में 27 जनवरी को शीत लहर चलने की संभावना है.