दिल्ली में पश्चिमी विक्षोभ के 29 जनवरी को मौसम में बदलाव आने की संभावना है. वहीं शुक्रवार को दिनभर तेज धूप के चलते अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य तापमान से अधिक दर्ज किया है.
दिल्ली-एनसीरआर में कुछ दिनों से न्यूनतम तापमान और अधिकतम तापमान बढ़ा रहा है. मौसम विभाग के अनुसार शनिवार के दिन मौसम साफ रहेगा. आज बारिश की कोई संभावना नहीं है. एनसीआर ज्यादातर जगहों धुंध या हल्का कोहरा रहेगा.
शनिवार को न्यूनतम तापमान 9 डिग्री और अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.
रविवार को गणतंत्र दिवस के मौके पर धूप निकलेगी. आसमान साफ रहेगा. वहीं सोमवार के दिन मौसम में बदलाव देखने को मिलेगी.
दिल्ली-एनसीआर में 28 जनवरी मंगलवार और 29 जनवरी बुधवार को बूंदाबांदी के साथ हल्की बारिश हो सकती है. वहीं गुरुवार को बादलों की आवाजाही रहेगी.