Advertisement
trendingPhotos/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2627452
photoDetails0hindi

Delhi NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर में 3 और 4 फरवरी को होगी बारिश, जानें कितना रहेगा तापमान

दिल्ली और एनसीआर के क्षेत्रों में मौसम की अजब आंखमिचौली देखने को मिल रही है. कमजोर पश्चिमी विक्षोभों के कारण मौसम में बदलाव आ रहा है. जनवरी का महीना, जो आमतौर पर कड़ाके की सर्दी के लिए जाना जाता है, इस बार उतना ठंडा नहीं रहा.

1/5

मौसम विभाग ने 2 फरवरी के लिए यलो अलर्ट जारी किया है. सुबह के समय अधिकांश स्थानों पर धुंध या मध्यम कोहरा छा सकता है, जबकि कुछ स्थानों पर घना कोहरा भी देखा जा सकता है. दिन में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और रात में हल्का कोहरा नजर आ सकता है. अधिकतम तापमान 23 से 25 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8 से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.

2/5

3 फरवरी को भी हल्का कोहरा छाने की संभावना है. दिन में बादल छाए रहेंगे और शाम या रात के वक्त गरज चमक के साथ हल्की बारिश या बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग का कहना है कि 4 फरवरी को भी मौसम में कोई खास बदलाव नहीं आएगा. 4 फरवरी के दिन भी बारिश का अनुमान है.

3/5

4 फरवरी को दिल्ली में अधिकतम तापमान 18 से 20 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11 से 13 डिग्री सेल्सियस के आसपास रिकॉर्ड किया जा सकता है. हालांकि, तापमान में कोई बड़ी गिरावट नहीं आएगी. 3 फरवरी को अधिकतम तापमान 22 से 24 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8 से 10 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.

 

4/5

मौसम विभाग ने यह भी बताया है कि 7 फरवरी तक घना कोहरा छाने की संभावना नहीं है, जिससे ठंड से राहत मिलेगी. 5 से 7 फरवरी के बीच अधिकतम तापमान 22 से 24 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8 से 11 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है.

 

5/5

एनसीआर के शहरों में भी मौसम दिल्ली जैसा ही रहने की संभावना है। यहां भी दो दिन बारिश देखी जा सकती है. हवा की स्पीड में भी बढ़ोतरी (12 से 14 किलोमीटर प्रति घंटा) रहने का अनुमान है.