मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली-एनसीआर में 3 और 4 जनवरी को पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिल सकता है. रविवार को देर रात या फिर सोमवार की सुबह से बादलों का आवाजाही के साथ तेज हवाएं चल सकती है.
मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार दिल्ली-एनसीआर में सोमवार की सुबह के समय घना कोहरा देखने को मिल सकता है. वहीं शाम और रात के समय कहीं-कहीं बारिश देखने को मिल सकती है. इसके लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
वहीं दिल्ली-एनसीआर के किसी-किसी इलाकों में बूदांबादी हो सकती है. अगर ऐसे में थोड़ी तेज बारिश होती है, तो तापमान में कमी आने की संभावना रहेगी.
इन दिनों लोगों पर सूरज पूरी तरह से मेहरबान है, जिसकी वजह से हवाएं बेअसर साबित हो रही है और लोगों को कड़ाके की सर्दी से राहत मिल रही है.