दिल्ली एनसीआर में लगातार दूसरे दिन जनवरी में तापमान ने अपना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. शुक्रवार को अपना अधिकतम तापमान 27 डिग्री पर पहुंच गया है. वहीं 6 सालों में यह सबसे गर्म दिन भी रहा. वहीं दिल्ली-एनीसआर में 2 फरवरी से बादल और बारिश के बीच तापमान में नरमी आनी शुरू हो जाएगी.
दिल्ली एनसीआर में जल्द बारिश के कारण ठंड बढ़ने वाली है. दिल्ली एनसीआर में 3 और 4 फरवरी के दिन बारिश देखने को मिलेगी.
पूर्वानुमान के अनुसार शनिवार को सुबह के समय मध्यम स्तर को कोहरा देखने को मिल सकता है. इस दौरान न्यूनतम तापमान 10 डिग्री और 26 अधिकतम तापमान 26 डिग्री रह सकता है.
दिल्ली एनसीआर में 2 फरवरू को तापमान में कमी देखने को मिल सकती है. इस दौरान न्यूनतम तापमान 10 से 12 डिग्री और अधिकतम तापमान 23 से 25 डिग्री रहने का अनुमान है.
दिल्ली एनसीआर में 3 और 4 फरवरी को बारिश की संभावना है. इस दौरान मध्यम दर्जे का कोहरा छा सकता है.
4 फरवरी को बादल छाए रहेंगे. वहीं सुबह के समय तेज हवा के साथ हल्की बारिश पड़ने के आसार है.