बीते मंगलवार के दिन अधिकतम तापमान 24 डिग्री रहा, जो कि सामान्य से भी 3.7 डिग्री अधिक था. वहीं न्यूनतम तापमान 10.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं मौसम विभाग के अनुसार बुधवार के दिन सुबह के समय ज्यादातर जगहों पर कोहरा छाया रहेगा. पूरे दिन बादल छाए रहेंगे.
बुधवार को शाम और रात के समय दो चरणों में हल्की बारिश हो सकती है. इस दौरान बारिश के साथ-साथ तेज हवाएं भी चलेंगी. इस दौरान अधिकतम तापमान 22 और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री रहने का अनुमान है.
23 जनवरी के दिन भी बारिश देखने को मिल सकती है. इस दौरान न्यूनतम तापमान 12 डिग्री और अधिकतम तापमान 20 डिग्री रहने का अनुमान है. वहीं 24 जनवरी से मौसम साफ हो जाएगा और बारिश के बाद मौसम साफ हो जाएगा.
25 जनवरी से 27 जनवरी के बीच हल्का कोहरा देखने को मिलेगा. इस दौरान न्यूनतम तापमान 7 से 8 डिग्री और अधिकतम तापमान 18 से 20 डिग्री दर्ज किया जा सकता है.
स्काईमेट के अनुसार जनवरी के महीने में अब से अधिक गर्मी देखने को मिली है. वहीं दिल्ली में दोपहर के समय गर्म होने का मुख्य कारण मैदानों में किसी भी तरह का मौसम सिस्टम का न होना है. वहीं पिछले कुछ दिनों से दिल्ली-एनसीआर में धूप निकल रही है, जिस वजह से शहर से घना कोहरा भी गायब हो गया है.