दिल्ली में गलन भरी हवाओं के चलते ठंडक का अहसास हो रहा है. जबकि दिन भर तेज धूप के कारण अधिकतम तापमान सामान्य से 4.1 डिग्री ज्यादा दर्ज किया जा रहा है.
इसके साथ ही दिल्ली-एनसीआर में इस हफ्ते बारिश के कोई आसार नजर नहीं आ रहे. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में 10 और 11 फरवरी को अधिकतम तापमान 26 से 28 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान जताया है. वहीं न्यूनतम तापमान 10 से 12 डिग्री रहने का अनुमान जताया है.
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में 12, 13 और 14 फरवरी को तेज हवाएं चलेंगी. 12 और 14 फरवरी को हवा की स्पीड 15 से 25 किलोमीटर प्रति घंटा रिकॉर्ड की जा सकती है.
दिल्ली में 13 और 14 फरवरी अधिकतम तापमान 24 से 26 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 से 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रिकॉर्ड किए जाने का अनुमान है.
दिल्ली में 13 और 14 फरवरी अधिकतम तापमान 24 से 26 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 से 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रिकॉर्ड किए जाने का अनुमान है.