Delhi Sanjeewani Yojana: अरविंद केजरीवाल ने हाल ही दिल्ली के 60 साल के ऊपर के बुजुर्ग लोगों के संजीवनी योजना का ऐलान किया था. जिसके तहत सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में फ्री इलाज की बात कही गई थी. सोमवार शाम से अरविंद केजरीवाल ने संजीवनी योजना के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिा है.
What is Sanjeewani Yojana: संजीवनी योजना के तहत, जो 60 साल से ऊपर के बुजुर्ग हैं अगर वो बीमार होते हैं तो सरकारी-प्राइवेट अस्पताल में इलाज का खर्चा सरकार उठाएगी. इसके लिए सरकार नीले रंग का कार्ड बना रही है.
Arvind Kejriwal: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जंगपुरा विधानसभा से संजीवनी योजना का रजिस्ट्रेशन शुरू किया.
Sanjeewani Yojana Registeration: इस दौरान उन्होंने कहा कि दिल्ली में 20 से 25 लाख बुजुर्ग हैं. इसमें देखना होगा कि आखिर कितने बुजुर्ग रजिस्ट्रेशन करते हैं. पहले सरकारी अस्पताल में इलाज फ्री था अब प्राइवेट अस्पतालों में इलाज फ्री होगा.
Mahila Samman Yojana: वहीं सोमवार सुबह से ही दिल्ली की महिलाओं के लिए मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू की गई. केजरीवाल ने कहा कि अब तक ढ़ाई लाख महिलाएं महिला सम्मान योजना का रजिस्ट्रेशन कर चुकी है और इसका अच्छा रिस्पांस मिल रहा है.
Delhi Government Scheme: वहीं अरविंद केजरीवाल ने यह दावा भी किया कि संजीवनी योजना और महिला सम्मान योजना लोगों की जिंदगी में गेम चेंजर साबित होगा. इस दौरान उनके साथ दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी और पूर्व शिक्षा मंत्री मनिष सिसोदिया मौजूद रहे.