Advertisement
trendingPhotos/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2411852
photoDetails0hindi

DUSU Election 2024: इस दिन होंगे छात्र संग के चुनाव, जानें पूरा शेड्यूल

DUSU Election 2024-25: सोमवार को 2024-25 के लिए दिल्ली विश्वविद्याय छात्र संघ चुनाव की घोषणा कर दी है, आइए इसके बारे में पूरी जानकारी देते हैं. 

DUSU Election 2024 Date

1/5
DUSU Election 2024 Date

DUSU Election 2024 Date: दिल्ली विश्वविद्यालय ने सोमवार को 2024-25 के लिए उसके छात्र संघ चुनाव 27 सितंबर को होने की घोषणा की. 

 

DUSU Election Nomination Filing Date

2/5
DUSU Election Nomination Filing Date

DUSU Election Nomination Filing Date: विश्वविद्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि DUSU चुनाव के लिए नामांकन 17 सितंबर को दाखिल किए जा सकेंगे. 

 

DUSU Election 2024 Result

3/5
DUSU Election 2024 Result

DUSU Election 2024 Result: साथ ही उन्होंने बताया कि  दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संगठन के मतों की गिनती 28 सितंबर को होगी और वीजेता घोषित किए जाएंगे. 

 

DUSU Election

4/5
DUSU Election

DUSU Election: बता दें कि पिछले साल RSS से जुड़े ABVP ने अध्यक्ष समेत तीन केंद्रीय पैनल चुनाव जीते थे, जबकि कांग्रेस की छात्र शाखा NSUI ने उपाध्यक्ष पद जीता था.

 

DUSU Chief Election Officer

5/5
DUSU Chief Election Officer

DUSU Chief Election Officer: इस साल, विश्वविद्यालय प्रशासन ने संस्कृत विभाग के प्रोफेसर सत्यपाल सिंह को मुख्य चुनाव अधिकारी नियुक्त किया है.