Advertisement
trendingPhotos/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2603401
photoDetails0hindi

School: गाजियाबाद में स्कूलों को लेकर नया आदेश, नोएडा में बदली टाइमिंग, दिल्ली में हाइब्रिड मोड में होगी कक्षाएं

दिल्ली एनसीआर में ठंड का प्रकोप जारी है, जिसकी वजह से स्कूलों की टाइमिंग भी बदल दी गई है. वहीं गौतमबुद्ध नगर के सभी स्कूलों में 8वीं कक्षा तक पढ़ाई अगले आदेश तक 10 बजे से शुरू होगी. वहीं दिल्ली के स्कूल को लेकर भी आदेश आ चुका है.

1/5

दिल्ली में ग्रैप का पाबंदी बढ़ने की वजह से हाइब्रिड (ऑफलाइन और ऑनलाइन) मोड में कक्षाएं होगी. शीतकालीन अवकाश के बाद से कक्षाएं संचालित होनी थी.  लेकिन दिल्ली में प्रदूषण के चलते नौवीं और 11वीं की कक्षाएं हाइब्रिड मोड में संचालित की जाएगी. 

 

2/5

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतमबुद्धनगर ने एक महत्वपूर्ण आदेश जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि जनपद में संचालित सभी मान्यता प्राप्त विद्यालयों में कक्षाएं 16 जनवरी से शुरू की जाएगी. यह निर्णय जिलाधिकारी के निर्देश पर लिया गया है.

3/5

आदेश के अनुसार कक्षाएं सुबह 10 बजे से संचालित की जाएगी. यह विशेष रूप से कक्षा नर्सरी से कक्षा 8 तक के लिए है, जिससे विद्यार्थियों को ठंड के मौसम में उचित समय पर पढ़ाई का अवसर मिल सके. गाजियाबाद में कक्षा 8 तक के स्कूल बंद हैं, जबकि कक्षा 9 से 11 की पढ़ाई हाइब्रिड मोड में होगी. यह निर्णय बढ़ते प्रदूषण के चलते लिया गया है, ताकि विद्यार्थियों की सेहत को ध्यान में रखा जा सके.

4/5

गाजियाबाद में कक्षा 1 से 8 तक के लिए 18 जनवरी तक पहले से छुट्टियां निर्धारित हैं. इसके अलावा, गुरुग्राम और फरीदाबाद में भी स्कूल 15 दिन की छुट्टी के बाद खुल गए है.

5/5

जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मेंद्र शर्मा ने सभी स्कूलों को निर्देश जारी किए हैं. यदि कोई नया आदेश आता है, तो छात्रों को समय पर अपडेट किया जाएगा.