अभिषेक शर्मा ने जिम्बाब्वे के खिलाफ इस सीरीज में पहले शतक लगाकर सबसे कम पारी में शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया और अब गेंदबाजी करते हुए भी एक खास उपलब्धि हासिल कर ली है. वह एक ही सीरीज में शतक लगाने और विकेट चटकाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं.
अभिषेक शर्मा ने जिम्बाब्वे के खिलाफ चौथे और पांचवे टी20 मुकाबले में 1-1 विकेट चटाकाया.
वहीं अभिषेक ने इस सीरीज में चौथे टी20 मुकाबले में अपना पहला टी20 अंतराष्ट्रीय विकेट चटकाया था.
अभिषेक शर्मा ने जिम्बाब्वे के खिलाफ चौथे और पांचवे टी20 मुकाबले में एक विकेट चटकाकर ये खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. अभिषेक ने तदिवानाशे मरुमानी को 32 रन के निजी स्कोर पर आउट कर भारतीय टीम को पहली सफलता दिलाई. यह विकेट अभिषेक शर्मा के लिए काफी खास थी. क्योंकि यह उनके इंटरनेशनल करियर की पहली विकेट थी. इस विकेट के साथ ही अभिषेक शर्मा एक ही सीरीज में शतक और विकेट लेने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. उनके अलावा कोई भी भारतीय खिलाड़ी इस मुकाम को हासिल नहीं कर पाया.
अभिषेक शर्मा ने जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में शतकीय पारी खेली थी. वहीं चौथे टी 20 मुकाबले में उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला, लेकिन गेंदबाजी करते हुए एक विकेट भी झटका और पांचवे मुकाबले में भी गेंदबाजी करते हुए उन्हें 1 विकेट अपने नाम किया