कुरुक्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव का आयोजन 28 नवंबर से लेकर 15 दिसंबर तक होगा. 28 नवंबर को राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव की शुरुआत करेंगे. कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के CEO पंकज सेतिया व मानद सचिव उपेंद्र सिंघल के मुताबिक महोत्सव के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम 5 दिसंबर से शुरू होंगे. सीएम नायब सिंह सैनी इसकी शुरुआत करेंगे.
गीता जयंती महोत्सव के लिए तैयारियां जोर-शोर से चल रही है. ब्रह्म सरोवर के पास साफ सफाई चल रही है. महोत्सव में आने वालों की सुविधा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है.
इस महोत्सव को लेकर सीएम नायब सैनी ने शुक्रवार को चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद के अलावा ओडिशा के कैबिनेट मंत्री और तंजानिया की हाई कमिश्नर भी शामिल रहीं. इस बार अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव में पार्टनर कंट्री तंजानिया और पार्टनर राज्य ओडिशा है. स्वामी ज्ञानानंद ने कहा इस साल गीता के 5161 साल पूरे होंगे. महाभारत के युद्ध में अर्जुन को समाधान मिला था. उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में गीता जयंती का वैश्विक प्रभाव दिखाई दे रहा है. आज दुनिया के अलग-अलग देशों में युद्ध का माहौल है. गीता को अब समाधान के तौर पर देखा जा रहा है.
सीएम नायब सैनी ने बताया कि इस समारोह में देश विदेश से लाखों लोग आते हैं. पिछले साल 45-50 लाख लोग यहां आए थे. गीता जयंती का आयोजन मॉरिशस, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका समेत कई देशों में हो चुका है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी चाहते हैं कि गीता का संदेश पूरी दुनिया तक पहुंचे. इस साल तंजानिया को महोत्सव का हिस्सा बनाने के लिए आमंत्रित किया गया है.गीता जयंती के दिन 11 दिसंबर को ज्योतिसर तीर्थ पर भागवत और 18 हजार विद्यार्थियों द्वारा गीता का पाठ किया जाएगा.
सीएम ने बताया कि गीता जयंती के अवसर पर कुरुक्षेत्र की 48 कोस की परिधि में अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगी. तंजानिया की हाई कमिश्नर अनीशा अलीगढ़ यूनिवर्सिटी से पढ़ीं हैं. वह भारतीय संस्कृति को भली भांति समझती हैं. हरियाणा का प्रतिनिधिमंडल 2 बार तंजानिया गया है. इस आयोजन की वजह से हरियाणा और तंजानिया के रिश्ते मजबूत होंगे.